Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोशल डिस्टेंसिंग में हो राशन वितरण जिलाधिकारी

सोशल डिस्टेंसिंग में हो राशन वितरण जिलाधिकारी

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब परिवारों की मदद करने के लिए सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खाद्य सुरक्षा सूची से जुड़े प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर माह 05 किलो गेहूं महीने में दो बार वितरण किया जा रहा हैं जिले में लॉक डाउन के चलते रोजाना काम करने वाले मजदूरों, गरीबों और असहायों को दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन पूरा जोर लगाए हुए है कि कोई भी भूखा न सोए। इसी के चलते शहर के जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की दुकानें अप्रैल महीनें के वितरण का आज अंतिम दिन हैं। यह सभी दुकानें सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। लोगों से अनुरोध हैं कि जिन लोगों ने अभी तक अपना राशन नहीं लिया है वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना राशन अवश्य लें, जो इसके पात्र हैं।