सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में पंखा रिपेयरिंग को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में जमकर मारपीट हो गई। दुकानदार ने पंखा ठीक कराने आए पिता पुत्र का पीट दिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है।
गांव नगला केहरिया निवासी जितेन्द्र पुत्र गिर्राज सिंह ने कस्बा के एक दुकानदार से दो वर्ष की गारंटी वाला छत का पंखा खरीदा था। वह पंखा समय से पूर्व ही खराब हो गयां तो इसे लेकर पिता पुत्र उक्त दुकानदार के पास आए और पंखा समय से पूर्व खराब होने की शिकायत की। जिसे लेकर दुाकनदान ने जितेन्द्र से कंपनी को सीधे फोन करने को कहा और कहा कि कंपनी से ही उसका पंखा ठीक होगा या बदला जाएगा। इस पर जितेन्द्र और उसका पिता बौखला गये और दुकानदार से मारपीट करने पर आमादा हो गये। उधर दुकानदार भी कहां कम पडने वाला था। देखते-ही देखते दोनों ओर से लात घंूसे चलने लगे। जिसमें पिता पुत्र को चोटें भी आई। घटना के दौरान बाजार में लोगांे की भीड जुट गई। लोगों ने दोंनों को समझा बुझाकर शांत किया। मगर जितेन्द्र और उसके पिता गिर्राज का गुस्सा कहां शांत होने वाला था दोनों कोतवाली पहुंच गये और दुकानदार के खिलाफ कोवाली में मारपीट करने तथा पंखा न बदलने की तहरीर दी है।