रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार की बाजार शाखा भारतीय स्टेट बैंक ने अब स्कूल और कोचिंग सेंटर्स के लिए एक बड़ी सुविधा देना शुरू कर दिया है। इसमें वे सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर्स शामिल हो सकते हैं जो अभी तक छात्रों की फ़ीस केवल कैश के रूप में ही ले रहे थे। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पोर्टल एसबीआई कलेक्ट में इस तरह की स्कूल और कोचिंग सेंटर को शामिल किया है। अब इस सुविधा से छात्रों के अभिभावक अपने बच्चो की फ़ीस का भुगतान सम्बंधित स्कूल या कोचिंग सेंटर में एसबीआई आई कलेक्ट पोर्टल से आनलाइन कर सकते हैं और यदि अभिभावको का बैंक खाता एसबीआई में है तो उन्हें आनलाइन भुगतान करने में कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा वही स्कूल व कोचिंग सेंटर्स के लिए इस सुविधा से बड़ी राहत भी मिलेगी और संस्थान बड़े शहरों की तरह माडर्न व डिजिटल बन सकेंगे। इस सुविधा को लेने के लिए स्कूल और कोचिंग सेंटर्स प्रबंधकों को बैंक की शाखा में जाकर अपना नि:शुल्क पंजीकरण कराना होगा।