सरेनी/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक पत्रकारिता को माना गया है। कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को दिशा दी है उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया।उक्त विचार दीप प्रकाश शुक्ला ने सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को दरियाव खेड़ा के मॉडर्न कंप्यूटर सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कोरोना योद्घा के रूप में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए दीप प्रकाश शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारिता का नया आयाम देखने को मिला। समाज की बात प्रशासन एवं प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों ने अहम भूमिका अदा की है। दीप प्रकाश शुक्ला द्वारा समस्त पत्रकार मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन लालगंज अध्यक्ष सुशील शुक्ला व महामंत्री चंद्र शेखर शरण सिंह और समस्त मीडिया पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।