पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । विद्यालयों में छात्रों को परीक्षा परिणामों में सर्वाधिक का अंक मिलने पर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय हमेशा से छात्रों को पुरस्कृत करते आए हैं। इसी क्रम में जेपी पब्लिक स्कूल बाबूगंज ऊंचाहार में भी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को । इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की उपयोगिता को बताया और बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य हैं और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कली को खिलाने के लिए अनुशासित शिक्षा ही सर्वाेत्तम है।
कार्यक्रम के दौरान जेपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुणेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा ही एक मात्र साधन है। हमारा प्रयास लगातार रहेगा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए। ताकि बच्चे आगे चलकर उच्च स्थान प्राप्त करें और अपने देश और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरुणेश त्रिपाठी, श्री श्याम लाल मौर्य, हरिनारायण सिंह, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र पांडे, नीतू गुप्ता , चंद्रिका प्रसाद,अभिभावक गण और विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।