पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में किसानों की समस्या को देखते जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने जनपद में गेंहू के नए खरीद केंद्रों को खोलने का आदेश दिया है जिससे किसान आसानी से और समयानुसार अपनी फसल को बेंच सके।
बताते चलें कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेशानुसार, क्रय एजेन्सी उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 (पी0सी0एफ0) द्वारा ब्लाक छतोह, बछरावां, शिवगढ़ ऊँचाहार एवं डलमऊ में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला प्रबंधक, उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 (पी0सी0एफ0) रायबरेली को निर्देश दिये है कि तत्काल 5 नये गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए कृषकों से नियमानुसार गेहूँ क्रय कराना सुनिश्चित करें।
Home » मुख्य समाचार » नये गेहूँ क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूरी करके किसानों से शुरू करें खरीदः डीएम