Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाकर लाभ ले रहे कोटेदार व ग्राम प्रधान

पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाकर लाभ ले रहे कोटेदार व ग्राम प्रधान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जब गांव के कोटेदार और प्रधान भी पात्र गृहस्ती के लाभार्थी बन जाए तो आम जनता को लाभ से वंचित रहना ही पड़ता है। यह महीने दो महीने से नहीं हो रहा है बल्कि काफी अरसे से एक ग्राम सभा के कोटेदार और प्रधान निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे हैं।
उपरोक्त मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के गांव शहजादपुर का है। गांव के शत्रुघन सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोप है कि गांव के कोटेदार और ग्राम प्रधान दोनों का काफी पहले से पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड बना हुआ है। दोनो लोग लगातार हर महीने सस्ते मूल्य पर और निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे है। इस प्रकार से देखा जाए तो गरीबों के राशन की लूट हो रही है। ग्रामीण ने इस मामले में जांच करके प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।