कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा गांव में पहुंचकर गेंहू की फसल पर की जा रही क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। 43.32 स्कॉयर मीटर की क्राप कटिंग की गयी। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोय गये गेंहू की बीज के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज ऑकड़े तैयार किये जाते है, जिलाधिकारी ने मौके पर गेंहू की तौल भी करायी, जिसका भार 17.330 किलोग्राम निकला, वास्तव में इस अनुमान से उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम ऑकड़े परीक्षण के उपरान्त राज्य स्तर से कृषि निदेशालय जारी करता है। जिलाधिकारी के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों की टीम भी थी। गेंहू की यह क्राप कटिंग गांव के देवी प्रसाद नामक कृषक के खेत पर की गयी। उत्पादन के इन्हीं ऑकड़ों के आधार पर क्षति पूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता की और गांव के विकास की दशा एवं दिशा को तय करने वाले बिन्दुओं पर चर्चा की। इस मौके पर ग्राम प्रधान, ग्रामीण व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।