Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करें आवेदन

कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ’’प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम’’ के अर्न्तगत ग्रमीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर दिनांक-25.04.2022 तक सायं 5 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अर्न्तगत क्रमशः 25 लाख एवं 10 लाख तक सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत का अनुदान देय है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पुरूष/महिलाएं जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है या अधिक उम्र के। पालिटेक्निक/आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चिटिकपुर चौराहा (बैंक आम्फ इण्डिया प्रथम तल) रनियां कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते हैं।