राघवेन्द्र सिंहः कानपुर। रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कालेज में राज्य सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डी फार्म, बी फार्म, एम० फार्म एवं एमबीए के 156 छात्र – छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धतंत्र के चेयरमैन योगेश सचान, चेयरपर्सन अर्चना सचान, सेकेट्री डा० सौरम सचान, निदेशक डा अनुपम सचान, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर सुधीर श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ सर्वेश कुमार, नीलम द्विवेदी, शिप्रा भाटिया एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण व छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित रहे
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दयानन्द दीनानाथ कालेज में वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन