Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता हेतु भाऊ साहब कर रहे देश भर में साइकिल भ्रमण

सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता हेतु भाऊ साहब कर रहे देश भर में साइकिल भ्रमण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। दहेज, नशाखोरी, रिश्वतखोरी आदि ऐसी सामाजिक बुराइयां हैं जिनके चलते कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। इसी कारण स्वयं से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र के जालना जिले के भाऊ साहब साइकिल द्वारा भ्रमण करके पूरे देश को जागरूक बनाने के लिए निकल पड़े हैं। इसी अभियान के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली में भी भाऊ साहब का उद्बोधन हुआ ।उन्होंने कहा कि मेरे इस अभियान में समाज का मुझे भरपूर योगदान मिल रहा है। यद्यपि यह कार्य कठिन है किंतु असंभव नहीं और जिनसे भी मै मिलता हूं वह निश्चित ही सहयोग का आश्वासन देते हैं। आधे भारत की यात्रा मैंने पूर्ण कर ली है और अब पंजाब जम्मू कश्मीर की तरफ प्रस्थान करुंगा ।विद्यालय के बच्चों के बीच भाऊसाहेब के द्वारा अनुभव जब रखा गया तो सभी छात्र ध्यान मग्न होकर सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से यह काम और सरल हो जाता है क्योंकि इनकी सीखने की क्रिया सरल ,सहज और स्वाभाविक होती है । भाऊ साहब के उद्बोधन से पहले, विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर तथा शाल ओढ़ाकर इनका स्वागत किया।