रसूलाबाद/कानपुर देहात। जब से रसूलाबाद में कोतवाल बदले हैं तब से अपराध चरम पर है। लगातार अपराध की बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं। बेखौफ़ चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 5 लाख की नगदी सहित लगभग 24 लाख रुपए का जेवरात पार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर और बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है। एक के बाद एक चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला है जनपद के रसूलाबाद कस्बे के रहीमनगर वार्ड का जहां पर चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। पहले घर में मंजूर अहमद पप्पू पुत्र मकसूद के घर में धाबा बोलकर साडे तीन लाख नगद व करीब 22 लाख का जेवरात पार कर दिया। इसके अलावा उनके छोटे भाई मसरूर खान पिंटू के घर से डेढ़ लाख नगद व करीब 2 लाख का जेवरात पार कर दिया। ज़ब चोरी की घटना हुईं तब घर के लोग दूसरे कमरों में सो रहे थे। कमरों का ताला खोलकर व सेफ की तिजोरी खोलकर नगदी व जेवरात पार किए गए। अनुमान है कि चोर छत से आए थे और जीने के रास्ते से घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब घर के लोग जागे तो अलमारी को को खुला और सामान को बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर कोतवाल शिव ठाकुर सहित भारी पुलिस बल पहुंचा पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम आएगी और जांच पड़ताल की जाएगी। वहीं इस घटना से पुलिस की गश्त प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।