Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर कमिश्नर द्वारा रक्तदान शिविर थाना बर्रा में हुआ संपन्न

कानपुर कमिश्नर द्वारा रक्तदान शिविर थाना बर्रा में हुआ संपन्न

कानपुर दक्षिण। आज कानपुर थाना बर्रा परिसर में रक्तदान ब्लड कैंप लगाया गया। दर्जनों पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। बर्रा थाना परिसर में सैकड़ों अन्य ब्लड डोनर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि थाना परिसर में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। मरीज के लिए ब्लड की नीड आती है, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ बीके आचार्य भट्टाचार्य ने बताया कि एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। प्रमुख डॉक्टर ने बताया कि हर रविवार को कानपुर जिले के अनेक थानों में कैंप लगाकर ब्लड डोनेट किया जा रहा, आज कानपुर बर्रा थाने में आयोजित किया गया। थैलेसीमिया बच्चों के 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लिए हर महीने ब्लड देने की आवश्यकता पड़ती है। जिसको मेडिकल कॉलेज की तरफ से पूर्ति कराई जाती है प्रमुख डॉ बीके आचार्य भट्टाचार्य ने बताया एक व्यक्ति से 3 अंश ब्लड के निकाले जाते हैं जिसमें एकल पीआरबीसी प्लाज्मा पेलेटनेस की पूर्ति करता है। इस मौके पर बर्रा थाने के पुलिसकर्मी प्रीति, राहुल तोमर, छवि, अमित, अनंत मिश्रा, अरुण कुमार, थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।