कानपुरः जन सामना डेस्क। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने मंगलवार को ब्लॉक भीतरगाँव के बिरहर गाँव स्थित नव निर्मित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 दिनों में गौशाला के मार्ग का इंटरलॉकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये और दीपावली तक गौशाला का शुभारंभ कराया जाये।
उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा बैंक की स्थापना कर नैपियर ग्रास लगाई जाये। वहीं जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बृहद गौशाला का क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु यथाआवश्यक केयर टेकर तैनात करें। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 400 क्षमता की इस गौशाला में बिजली कनेक्शन हो चुका है। साथ ही 4 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने की कार्यवाही की जा रही है।