कानपुर/लखनऊ। नगर वासियों के सुझाव प्राप्त करने के लिए कानपुर@2047 के लोगो एवं वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया। इसी तर्ज पर जनपदों के विकास की रूपरेखा लोगों का सुझाव लेकर तैयार की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें मिलें, इसके लिये अभी से प्लानिंग के साथ कार्य करना जरूरी है। 25 वर्ष बाद 2047 में कानपुर नगर कैसा होगा, इस दिशा में कार्य कर रहा है। लोगों के सुझाव प्राप्त करने के लिए कानपुर@2047 वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। इसके माध्यम से नगरवासी कमियां बताने के साथ अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं। अन्य जनपदों को भी इसी तर्ज पर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले पाँच सालों में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश के विकास के लिए युवाओं की सहभागिता जरूरी है। प्रधानमंत्री जी ने आगामी 25 सालों में देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। यह उसी विज़न की शुरुआत है। प्रधानमंत्री जी जो संकल्प लेते हैं वह सिद्ध करते हैं। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।उन्होंने बताया कि जब शहर विकसित होंगे, तभी हमारा देश विकसित होगा। संकल्प से ही सिद्धी संभव है। न पैसे की कमी है, न जगह की कमी है और न ही टेक्नोलाजी की, आवश्यकता है बेहतर उपयोग करने की। शहर का विकास अधिकारी नहीं, बल्कि आम जनमानस करते हैं, अधिकारी उसे आगे बढ़ाते हैं। शहर स्थानीय लोगों का होता है, बाकी लोग उसमें मददगार होते हैं। शहर तमाम सारे वर्गों से मिलकर बनता है, हर वर्ग को शहर के विकास के बारे में सोचना होगा।
अंग्रेजी में/In English-
Our country will develop only when cities develop: Chief Secretary
Kanpur/Lucknow: The logo and website of Kanpur @ 2047 were launched to receive suggestions from the residents of Kanpur city. On the same lines, the development plan of the districts will be prepared after taking suggestions from the people.
Giving the above information, Chief Secretary of UP, Durga Shankar Mishra said that the coming generation should get maximum facilities, for this it is necessary to work with planning from now on. After 25 years, how Kanpur city will be in 2047, it is working in this direction. Kanpur@2047 website has been launched to receive suggestions from the people. Through this, the townspeople can give their valuable suggestions along with telling the shortcomings. Other districts will also have to work on the same lines.
He said that Uttar Pradesh has experienced unprecedented development in the last five years. Youth participation is essential for the development of the state. The Prime Minister has set a target to make the country developed in the next 25 years. This is the beginning of that vision. Whatever the Prime Minister takes, he proves it. The Chief Minister has set a target of making the state’s economy $1 trillion. Everyone should work together in this direction.
He told that when the cities are developed, only then our country will develop. Success is possible only with determination. There is no shortage of money, there is no shortage of space nor technology, there is a need to make better use of it. The development of the city is not done by the officers, but by the general public, the officials take it forward. The city belongs to the local people, the rest are helpful in that. The city is made up of all the sections, every class has to think about the development of the city.