Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन

प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन

सत्येंद्र कुमारः हमीरपुर। बुंदेलखंड हमेशा से ही अवैध खनन के लिए चर्चा में रहा है इसको लेकर सीबीआई की रेड भी कई बार जनपद में पड़ चुकी है, लेकिन फिर भी दबंग मोरंग खदान माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला चिकासी थाना व तहसील राठ क्षेत्र के खण्ड संख्या-4 टोला खगारन का है जो कि मे. एम आर. गुप्ता एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित है। जिसमे खदान माफिया प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनो का प्रयोग कर धसान नदी में एन जी टी के व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। और नदी की जलधारा में भारी भरकम गड्ढे इसकी गवाही देने के लिए काफी हैं, तो इस तरह से खण्ड संख्या 4 धसान नदी में हैवी पोकलैंड मशीनें गरज रही है। जबकि एनजीटी के नियमो में बड़ी हैवी पोकलैण्ड मशीनों का प्रयोग खनन कार्य में नही कर सकते है। लेकिन यहा पर एनजीटी और न्यायालय के आदेशो को ताक पर रखकर खनन माफिया नदी की जलधारा में भी खनन करने से नहीं चूक रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो दबंग खदान माफिया राजस्व की चोरी कर बिना रॉयल्टी एनआर गाड़ियां लगातार निकाल रहे हैं। और बेखौफ होकर खनन माफियाओ को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है। लेकिन उपजिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक राठ को अवगत कराने के बाद भी मौन तो फिर सुनेगा कौन?