Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रवासी मजदूरों को दिया प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण

प्रवासी मजदूरों को दिया प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण

हमीरपुर। जन साहस संस्था के एमआरसी प्रोग्राम के अंतर्गत मौदहा ब्लाक के फत्तेपुरवा व भमई गांव में प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सरकारी की योजनाओं की भी जानकारी दी। जिसमें 50 महिला व 60 पुरुष श्रमिकों ने सहभागिता की। फत्तेपुरवा में जिला समन्वयक इमरान अली सुरक्षित पलायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि श्रोत स्थान से गंतव्य स्थान में जाने से पूर्व क्या तैयारियां एवं सावधानी बरतनी चाहिए। फील्ड आफीसर कम्युनिटी इंगेजमेंट फरहा खातून ने मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में व हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में विस्तार जानकारी दी। बताया कि इस पर फोन कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं। जन साथी फरजाना खातून ने श्रमिकों को बीओसीडब्ल्यु कार्ड और उसके तहत चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महिला हिंसा और कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न पर प्रशिक्षण दिया गया। जन सेवा केंद्र संचालक संतोष कुमार भी शामिल रहे। भमई गांव के पंचायत भवन में फील्ड आफीसर पंकज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण उन मजदूर परिवारों के लिए अति आवश्यक है। जो मजदूर अपने परिवार के साथ अपने गांव से अलग-अलग स्थानों पर मजदूरी करने हेतु पलायन करते हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से उन सभी मजदूरों के परिवारों को अपने अधिकारों एवं सुरक्षित पलायन के प्रति जागरूक कर कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल प्रदान करना है। जेएसएफ राम नारायण ने कहा कि ठेकेदार व मालिक द्वारा मजदूरों का भुगतान रोकना, कार्यस्थल पर मारपीट, जबरन मजदूरी व बंधुओं मजदूरी संबंधी समस्याओं पर संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर कांल करके सहयोग व निःशुल्क कानूनी सलाह ली जा सकती है। जन साथी रजिया ने श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।