ऊंचाहार, रायबरेली। एक पखवारे के अंदर एक ही गांव के अलग-अलग पशुपालकों के नौ मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों में फैल रही इस बीमारी को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
क्षेत्र के गांव चक मिलिक के पांच किसानों के मवेशियों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मवेशी बीमार होता है और फिर उसकी मौत हो जाती है। इस विचित्र बीमारी को लेकर पशुपालक परेशान हैं। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। अब तक गांव के देशराज की दो भैंस एक गाय, उदय राज की एक भैंस, हेमराज की दो भैंस और उमेश कुमार की दो भैंस तथा रामराज की एक भैंस की मौत हो चुकी है। पशुपालकों ने अपने मृत मवेशी के शव का पोस्टमार्टम भी कराया, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग से इस मामले में तत्काल जांच और बीमारी की दवा सुलभ कराने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से क्षेत्र में मवेशियों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है। जिसके कारण भी मवेशियों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही किंतु पशु चिकित्सा विभाग इस बारे में लापरवाह बना हुआ है।