Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद्द भागवत कथा का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

श्रीमद्द भागवत कथा का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के अशर्फाबाद गांव में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ । इस आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। जिसमें करीब 61 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर गांव के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंची। कलश यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध मठ अशर्फाबाद पहरेमऊ से हुई। जिसमें यजमान प्रेमा सिंह एवं उनके पति देव नारायण सिंह ने भी कलश यात्रा में शामिल हुए और नंगे पैर मंदिर पहुंचे । आयोजक डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भी शुभारंभ हुआ है। कथा 28 नवम्बर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से प्रभु की इच्छा तक निरंतर चलेगी। सोमवार 5 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भागवत् प्रसाद (ब्रह्मभोज ) का भी आयोजन किया गया है। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कथा वाचक पंडित नरेश चंद्र शास्त्री (उन्नाव) के मुुुखारबिंद से सभी भक्त श्रवण करेंगेे। साथ उन्होंनेे आग्रह किया कि इस आयोजन में सभी भक्तगण पहुंचकर कथा को सुने और अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाएं। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।