महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ गांव के व्यक्ति की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
शिव कुमार यादव कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दीपावली की छुट्टी में घर आए शिव कुमार यादव अभी 20 दिन पूर्व ही अपने निवास स्थान लाला का पुरवा से कापासेड़ा बॉर्डर दिल्ली रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए थे। शुक्रवार की शाम को घर वालों को सूचना मिली कि शिवकुमार पुत्र रामसेवक उम्र 38 वर्ष कि किन्ही कारणों से वहां मौत हो गई। शिवकुमार ने कापासेड़ा बॉर्डर पर ही किराए पर कमरा ले रखा था। पिछले 3 दिनों से कमरा ना खुलने की वजह से आस पड़ोस वालों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कापासेड़ा बॉर्डर की पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिवकुमार फंदे से लटके हुए मृत पाए गए थे। दिल्ली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवा दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। परिजनों द्वारा किसी पर किसी प्रकार का आरोप न लगाने की वजह से शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जैसे ही मृतक शिव कुमार यादव का शव उनके निवास स्थान ग्राम लाला का पुरवा मजरे पहरेमऊ में पहुंचा परिजनों सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिव कुमार यादव काफी मिलनसार स्वभाव के थे और व्यावहारिक थे। शिव कुमार यादव ने अपने पीछे 3 बच्चे लड़की 15 वर्ष वही लड़का 13 वर्ष और सबसे छोटा वाला 10 वर्ष का है शिव कुमार के परिवार के ऊपर गाज गिरने से जहां परिजन अपने आप को संभाल नहीं पा रहे हैं। वही सबसे बड़ी समस्या बच्चों का लालन-पालन कैसे होगा। उनकी शिक्षा और शादी विवाह किस तरह होगी यह बात परिजनों को खाए जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गांव में ही शिव कुमार यादव का अंतिम संस्कार किया गया।