ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मजरे अरखा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, जगत बहादुर सिंह, दयाराम, भारत लाल, रामकली, श्यामलाल, ननकू, अमरेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूर अकोढ़िया बाजार लिंक रोड पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के आवागमन को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार ग्रामीणों के पास पहुंचे और उन्हें जल्द ही मामले का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों संग प्रधान ने डीएम को पत्र भेजकर समस्या का निदान कराने की बात कही है। इस बाबत एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद नहर विभाग को पत्र भेज आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » नहर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रधान बाद में डीएम को भेजा ज्ञापन