Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में नहीं होगी डीएपी व एनपीके उर्वरक की कमी

बागपत में नहीं होगी डीएपी व एनपीके उर्वरक की कमी

जन सामना संवाददाता बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सरूरपुर कला का जिलाधिकारी राजकमल यादव ने इफको, डीएपी की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ए आर कोआपरेटिव मोहसिन जमील को निर्देश दिए कि खाद्य स्टॉक में रहना चाहिए। गेहूं की बुवाई हो रही है किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो। जिन समितियों में खाद की उपलब्धता नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए खाद पहुंचाया जाए जिससे कि किसान बंधुओं को अपनी फसल बोने में समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा जिन स्थानों पर डीएपी नहीं है उन स्थानों पर जल्द डीएपी मंगवाई जा रही है। ए आर कोआपरेटिव ने बताया जनपद में गन्ना समिति, सहकारी समिति, इफको अन्य डीलरों पर 1100 एमटी फास्फेटिक (डीएपी एनपीके) कि अगले 2 दिन में उपलब्धता किसान बंधुओं की फसल को समय से बुवाई कराए जाने के उद्देश्य से पूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में खाद की कोई कमी नही रहने दी जाएगी।
-विश्व बंधु शास्त्री