Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जन सामना संवाददाताः रायबरेली। पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप में डलमऊ और उपविजेता हरचंदपुर घोषित हुआ। वहीं, व्यक्तिगत वर्ग में जूनियर बालक में सतांव के अमन, बालिका वर्ग में डलमऊ की आंचल और प्राथमिक बालक में सरेनी के अंकित और बालिका में अमावां की ऊषा चैम्पियन रही। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे, डीआईओएस ओमकार राणा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों में टीम भावना देखने को मिली है। जिसका नतीजा रहा कि यह प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि खेल में कोई एक ही खिलाड़ी जीतता है, लेकिन प्रतिभाग करने वाला हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खिलाड़ी को मैदान में लाने के पीछे सबसे अहम भूमिका कोच की होती है। कोच एक जौहरी की भूमिका निभाता है, जो कि सुदूर गांव में पल-बढ़ रहे बच्चों को निखारने का काम करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निखारने में अहम भूमिका शिक्षकों की ही होती है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ ही साथ पढ़ाई में भी हमारे बेसिक शिक्षा के बच्चों को आगे आना चाहिए। समापन के मौके पर रोहनिया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार, मुन्नालाल साहू और अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस मौके बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कन्नौजिया, सुरेंद्र मौर्य, रामचंद्र यादव, वरुण मिश्रा, कुलदीप, रत्नामणि मिश्रा, कृष्ण कुमार, रेनू शुक्ला, शिवशरण सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुनीता सिंह, रामभरत राजभर, नीतू वर्मा, रश्मी बाजपेई, प्रवेश यादव, मालती कुशवाहा, सरोजनी मौर्य, रूपेश शुक्ला, श्यामलली, सुनीता, विमला कुशवाहा, सुनीता वर्मा, प्रतिभा कांत, मीनाक्षी, लक्ष्मी सिंह, भीम प्रताप, विनोद, शोएब आदि लोग मौजूद रहे।
पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन एकल में एथलेटिक्स और टीम वर्ग में खो-खो व कबड्डी के मैच खेले गए। प्राथमिक वर्ग की हुई प्रतियोगिता में बालक-बालिका में क्रमशरू 50 मीटर में ऊषा, अंकित प्रथम, अनुष्का, अर्जुन दूसरे और नेहा व सुमित तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर में पीएस नैंसी व अंकित प्रथम, शिखा व गौरव दूसरे और वंदना, अनुराग तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर की बालिका व बालक वर्ग में क्रमशः ऊषा, गौरव प्रथम, शिखा व राज दूसरे और ललित शालिनी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में अंकित, महिमा प्रथम, राज व सारिका दूसरे और राजकुमार व खुशबू तीसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद में राज, अर्चिता प्रथम, अरुण, हीरामणि दूसरे, अम्बिका ईकरा फातिका तीसरे स्थान पर रही। कबड्डी के हुए मुकाबले में प्राइमरी वर्ग में डलमऊ प्रथम और लालगंज दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, उच्च प्राथमिक वर्ग की हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका व बालक वर्ग में खुशी, आकाश प्रथम, आंचल, श्रवण दूसरे और शिवानी और शोएब अख्तर तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में आंचल व अजय प्रथम,विनीता, आकाश दूसरे और सलोनी, धनराज तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर में आचंल, अजय प्रथम, अर्चिता, अजय दूसरे और सलोनी, हरिओम तीसरे स्थान पर रही। 600 मीटर में गोपाल , मंगलासरोज प्रथम, महक, अजय सिंह दूसरे और अर्चिता, शिवम तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अंजली, सौरभ प्रथम, अंशिका, अमन दूसरे और अंशिका, अजित तीसरे स्थान पर रहे। चक्र क्षेपण बालक व बालिका में अमन, लक्ष्मी प्रथम, सरवन, शिवी दूसरे और आलोक ,श्रुति तीसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद में शिवानी व अमन प्रथम, शिखा पाल, आकाश दूसरे और तीसरे स्थान पर अंशिका व कैश मोहम्मद रहे। ऊंचीकूद में सौरभ, अंजलि प्रथम, अमन, अंशिका दूसरे, अजित, अंशिका मौर्य तीसरे स्थान पर रही। उच्च माध्यमिक में खो-खो में प्राइमरी में बालिका व बालक में हरचंदपुर पहले और बालिका में अमावां और बालक में रोहनिया दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो जूनियर बालिका व बालक में हरचंदपुर व रोहनिया प्रथम और रोहनिया व हरचंदपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही।