Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

बागपत में तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

जन सामना संवाददाताः बागपत। जनपद में थाना रमाला पुलिस एवं एसओजी बागपत की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे और निशादेही से चोरी की हुई 11 मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम को चोरों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रमाला पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोरों अंकित निवासी ग्राम टयौढी बागपत, अनिल निवासी ग्राम देवा जनपद गाजीपुर हाल पता किरायेदार कस्बा कुण्डली हरियाणा और रितिक निवासी ग्राम काठा बागपत को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे व निशादेही से चोरी की हुई 11 मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रमाला पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
-विश्व बंधु शास्त्री