जन सामना ब्यूरोः ऊंचाहार, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाना ऊँचाहार का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना ऊंचाहार में कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की तथा स्टोर व हवालात का भी निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार को रात्रि चेकिंग, पिकैट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला हेल्प डेस्क और थाने में आने वाली शिकायती पत्रों के निस्तारण में देरी न की जाए और समय पर गुणवत्तापूर्वक, न्याय संगत कार्यवाही की जाए। जिससे जनता का भरोसा पुलिस पर कायम रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।