Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्माण एवं विकास कार्याे की गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देंः डीएम

निर्माण एवं विकास कार्याे की गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देंः डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्याे को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे र्पूण कार्य को जो पूर्ण नही किया गया है, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्याे में अपेक्षाकृत प्रगति में सुधार प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए तथा राज्य मार्गाे पर मरम्मत, गड्ढा मुक्त करने एवं नवीनीकरण पर विशेष ध्यान देकर सड़को को दुरूस्त रखा जाए।जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में जिन क्षेत्रों में सीवर कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त सड़कों का निर्माण कराया जा चुका उन क्षेत्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन क्षेत्रों की सीवर, सड़कों का निर्माण का जांच आदि कराई जा सके। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों, गौशालाओं के लंबित निर्माण कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में निराश्रित, बेसहारा गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए तथा पशुओं का टीकाकरण एवं इयर टैगिंग भी कराई जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आशाओं द्वारा 6 माह में कोई गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं कराई गई, उन आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्थाओं को नियमानुसार कार्यवाही कर दुरूस्त रखा जाए। इसके साथ ही निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्माण कार्य व सुविधाओं, विद्यालयों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित कार्यदायी संस्थाये व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।