संतकबीरनगर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक के ग्यारह बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावॉन में गुरुवार के दिन शैक्षिक सत्र 2022,2023 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के चयनित ग्यारह बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने 390 रुपए नकद प्रति छात्र देकर उत्साहवर्धन किया ।
विदित हो कि की ब्लॉक के 140 छात्र छात्राओं ने इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।
जिसमें गुरुवार के दिन बीआरसी पर आशीष कुमार सिंह द्वारा कहकशा खातून,मो हम्माद,अमर कुमार अभिषेक,कपूर चंद चौधरी,आकाश,तौफीक अहमद ,मनीषा ,अर्शदीप चौधरी,और रवि राय को नकद धनराशि वितरित की गई।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने से कहा की परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है।शिक्षक इन्हे दक्ष बनाएं।इस तरह की गणित,अंग्रेजी और सामाजिक विषय सहित सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किए जाएं।सभी बच्चों को शाबाशी देते हुए और मेहनत करने की नसीहत की।
इस अवसर पर जफीर अली नोडल संकुल शिक्षक,मो आजम,मो शोएब अख्तर,मनोज कुमार अनिल,शैलेंद्र वरुण,सोहन लाल,रवि चंद,विनोद चंद ,लक्ष्मी नारायण ,सतीश ,मुबारक हुसैन,आनंद प्रकाश,सुनील कुमार,अब्दुल कलाम,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद,सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।