फिरोजाबाद। फिरोजाबाद वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन एवं फिरोजाबाद स्पोर्ट्स सोसायटी के संयुक्त आयोजन में फिरोजाबाद की बेटी सोनम यादव का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने नगर के पॉलीवाल हॉल में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. रामकैलाश यादव व अनिल गर्ग ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम संयोजक फिरोजाबाद वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन दिनेश चंद्र गुप्ता डी.सी., फिरोजाबाद स्पोटर््स सोसायटी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आहवान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं संदेश को सोनम यादव आगे ले जाने का कार्य कर रही है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सोनम यादव की पूरी मद्द की जायेगी और हम फिरोजाबाद की अन्य बेटियों को भी खेलों से जोडने का काम करेगें। केशव लहरी ने कहा कि सोनम यादव ने काफी संघर्ष किया है और उसे मेहनत का फल मिला है। संस्था की ओर से 11000 रुपये का चैक व ए.सी.एम.टी कॉलेज ग्रुप ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर सोनम यादव ने कहा कि मैं प्रयास करुंगी कि अपने जनपद के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन करू। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक प्रदीप गुप्ता व संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान मुकेश गुप्ता मामा, डा. मयंक भटनागर, योगेश कुमार, नंदिनी यादव, मोनिका सिंह, नीलम यादव ने भी सोनम यादव को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में रुपेश अग्रवाल, कामरान खान, अनिल लेहरी, गुड्डू ठाकुर, नीलमर्णि चतुर्वेदी, तारिक खान, कमल यादव, रीमा यादव आशा भट् आदि मौजूद रहे।