⇒भारतीय किसान संघ के बैनर तले मथुरा से बडी संख्या में किसान लेंगे रैली में भाग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान सोमवार को देशभर से किसान जुटेंगे। मथुरा से भी किसान इस रैली में भाग लेंगे। भारतीय किसान संघ द्वारा फरह ब्लॉक प्रांगण से मैन मार्केट होते हुए ब्रज की रसोई तक किसानों ने दिल्ली जाने के लिए हुंकार रैली निकाली गई। जिसमें किसानों की मूलभूत समस्याओं जैसे नहरों में पानी छोड़ने, किसानों को सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने, फसलों का लागत के आधार पर उचित लाभकारी मूल्य दिलाने, कृषि यंत्रों व उर्वरकों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने, फसल अवशेष को जलाने पर किसानों पर हो रही कार्यवाही व आर्थिक दंड समाप्त किया जाने, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रत्येक किसान दिए जाने जैसी मांगों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की शाखा आगरा में खोली जाने की भी मांग की जा रही है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष पारस ठाकुर ने बताया कि किसान हितैषी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश से 19 दिसम्बर को पहुंच रहे हैं। मथुरा से भी बडी संख्या में किसान दिल्ली पहुचेंगे।