कानपुरः अवनीश सिंह। जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने से नाराज़ चल चल रहे जैन समाज और दिगम्बर समाज के लोगों ने केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। आज नगर में कानपुर जैन समाज के तत्वाधान में विशाल रैली निकाली गई। जैन समाज द्वारा आयोजित रैली श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज से शुरू होकर अहिंसा चौक, बादशाही नाका, नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कैंट से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी मौजूद रही उन्होंने कड़ी भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार का विरोध किया। वीआईपी ड्यूटी में जिलाधिकारी के व्यस्त होने के कारण आ नहीं सके।
एसीएम जे एन सरोज गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचे और जैन समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में जैन समाज द्वारा अगस्त 2019 में केंद्रीय वन्य मंत्रालय द्वारा जैन समाज के प्रमुख तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर विरोध किया गया, जैन समाज द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि पर्यटन स्थल बनने के बाद तीर्थराज में होटल, रिसॉर्ट की स्थापना, स्थानीय समुदाय के लिए कृषि बागवानी, मछली पालन, पशु व पोल्ट्री फॉर्म आदि हिसंक कार्यों की अनुमति के कारण तीर्थराज की पवित्रता और भक्तों की आस्था और तीर्थ संरक्षण का भविष्य अत्यन्त दुखद हो सकता है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से दौलतराम जैन, दलपत जैन, सुबोध शाह, प्रमोद बाफना, रोहन जैन, पवन जैन, संजय भंडारी, रवि जैन, अनूप जैन, संजीव जैन, महेंद्र जैन कटारिया, प्रदीप जैन तिजारे वाले, हेम जैन आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में जैन समाज ने जताया विरोध