Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लक्ष्य निर्धारण से ही जीवन में सफलता संभवः डॉ रामकरण

लक्ष्य निर्धारण से ही जीवन में सफलता संभवः डॉ रामकरण

जन सामना संवाददाताः बागपत। जनपद के बड़ौत नगर स्थित डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में कैरियर काउंसलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ और युवा वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को शिक्षा और कैरियर को लेकर महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामकरण शर्मा का स्वागत और अभिनंदन कर किया गया।
उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि यदि जीवन मे सफलता के मुकाम पर पहुंचना चाहते है तो पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके पश्चात स्वयं को स्वाध्याय पर केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि रुपये पैसे का अभाव किसी की पढ़ाई को बाधित नही कर सकती, केवल आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए।यदि आप इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक या अन्य किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है तो हृदय में दृढ़ संकल्प धारण करना होगा। इसके लिए आपको अपनी आदतें और दिनचर्या बदलनी होगी। अच्छे मित्रो का संग करना होगा। आपका माता-पिता और शिक्षको के प्रति समर्पण और सपने आपको ऊंचाई की तरफ लेकर जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेने और सकारात्मक सोच को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र विधु, अभिप्राय भारद्वाज, शिवांग तोमर आदि ने सटीक उत्तर दिए। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य के के त्यागी ने छात्रों से डॉ रामकरण शर्मा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संचालन प्रबन्धक दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अमित जांगिड़, राजकुमार शर्मा, हरेंद्र तोमर, ज्योति कोरी, संतोष शर्मा, ऋतु तोमर, बृजेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।