Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

मौदहा हमीरपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस या थाना दिवस जैसे आयोजनों में बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से निस्तारण नहीं होने के कारण फरियादियों का ऐसे आयोजनों से मोह भंग हो गया है, जिसके चलते क्षेत्राधिकारी कार्यक्षेत्र में आने वाले चार थानो में कुल दस शिकायतें दर्ज की गई जबकि तीन का मौके पर निस्तारण किया गया शेष निस्तारण के लिए भेजी गई हैं।
साल के आखिरी समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली में प्रभारी तहसीलदार दिवाकर मिश्रा और क्षेत्राधिकारी धनश्याम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वर्ष के अंतिम समाधान दिवस के मौके पर कुल तीन शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है। जबकि मुस्कुरा थाने में आयोजित समाधान दिवस में भी तीन शिकायतें दर्ज की गई जिनमे से दो शिकायतें निस्तारित कर दी गई हैं जबकि एक शिकायत को निस्तारण के लिए भेजा गया है। वहीं बिंवार थाने में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर तीन शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका सभी को निस्तारण के लिए भेजा गया है जबकि अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रही।वहीं जनपद की आखिरी सीमा पर स्थित सिसोलर थाने में जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर एक शिकायत दर्ज की गई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया और साफ सफाई तथा बैरकों आदि को साफ रखने की बात कही। प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके थाने में मात्र एक शिकायत दर्ज की गई है जिसका निस्तारण भी मौके पर कर दिया गया है।