नहटौर, बिजनौर। नगर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित अन्तर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अर्न्तगत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने तर्कों से बताया कि हमारे समाज में आधुनिकीकरण (मॉर्डनाईजेशन) का महत्व है अथवा नहीं।
स्कूल में आयोजित अन्तर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के सीनियर व जूनियर विंग्स के चारों सदन के प्रतिभागियों ने आधुनिकीकरण’ (मॉर्डनाईजेशन) शीर्षक पर अपने – अपने विचार रखें।
जूनियर व सीनियर विंग्स से टैगोर सदन ने सर्वाधिक क्रमशः 35.5/40 व 37.5/40 अंक प्राप्त करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर विंग से 34.5/40 व 33.5/40 अंक लेकर नेहरू तथा सुभाष सदन ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जूनियर विंग से नेहरू सदन ने 33.5/40 द्वितीय व सुभाष व मौलाना सदन ने सयुक्त रूप से 31.5/40 अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के अनुसार सभी सदनों से विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अध्यापक ललित कुमार, चारू सिंह व मोनोजीत विश्वास रहे। कार्यक्रम व प्रतियोगिता का सफल संचालन अध्यापक दानिश खान ने किया। प्रतियोगिता में जूनियर विंग से यशी (कक्षा – 6 अ) , बरीरा (कक्षा – 5 ब), मनी (कक्षा – 5 ब), आध्या (कक्षा – 5 अ), अमन (कक्षा – 6 ब), लक्ष्य (कक्षा – 6 अ), मानवी (कक्षा – 4 ब), उत्कर्ष (कक्षा – 6 ब) तथा सीनियर विंग से सादिया (कक्षा – 9 अ), अनु कुमारी (कक्षा – 11 बायो), तनिष्का (कक्षा – 11 बायो), खुशी (कक्षा – 11 कॉमर्स), प्रिंस अबीर (कक्षा – 11 बायो), आरूषी (कक्षा – 9 अ), केशव (कक्षा – 11 गणित), अरीबा अंसारी (कक्षा – 11 कॉमर्स) ने अपने – अपने सदन का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिताओं के समापन पर स्कूल प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को आज आधुनिकीकरण के साथ – साथ अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखना बड़ी चुनौती है एक ओर विश्व आधुनिकीकरण के भार तलें दबा हुआ सा लगता है वहीं दूसरी ओर इससें हमारी पृथ्वी पर अनेकों संकट मुँह बाए खड़े है अर्थात हमें आधुनिकीकरण व विश्व की चुनौतियों के मध्य समन्वय स्थापित करना होगा। इस अवसर पर अध्यापक महबूब आलम, अमित शर्मा, अनुज कुमार, त्रिमोहन गंगोत्री, अज़ीम हैदर, फरज़ाना खातून, रूकैया परवीन, नेहा मेहरौत्रा, योगराज सिंह, सचिन कुमार, क्षीतिज चौधरी, मोनिका शर्मा, पूनम मेहरौत्रा, संकेत गोयल, आरती गौड़, विवेक कुमार, अश्वनी कुमार, निशात मिर्जा, उज्मा परवीन, अंजली रानी, अर्चना शर्मा, सामीया परवीन, शाहीन परवीन, नाज़िया सलमानी, खुशबू रानी, प्रीति रानी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।