Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माथुर वैश्य इंटरनेशनल एवं एफ.एच हॉस्पीटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

माथुर वैश्य इंटरनेशनल एवं एफ.एच हॉस्पीटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल फिरोजाबाद डिस्ट्रिक-2 एवं एफ.एच हॉस्पीटल एत्मादपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया।
शिविर का शुभारम्भ एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं डा. रेहान फारुख फारुख वाइस चेयरमैन एफ.एच हॉस्पीटल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब के गवर्नर मुकेश कुमार गुप्ता मामा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।ं शिविर में डा. सिद्धांत, डा. खदीजा तनवीर, डा. जुबेर अंसारी, डा. सृष्टि सिंह, डा. राजीव निषाद, डा. सृष्टि आहूजा, डा. अच्छा ने नए रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाएं प्रदान की।ं जिन रोगियों का पथरी, अपेंडिक्स हर्निया एवं गर्भवती महिला महिलाओं को ऑपरेशन के लिए एफ.एच हॉस्पीटल बुलाया गया है। जहां सभी मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 30 नेत्र रोगियों को नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए एफ एच हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। डा. रेहान फारूक ने कहा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस के अवसर पर कैंप का आयोजन किया गया है। हम आगे भी गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों का इलाज निःशुल्क करते रहेंगे। मुकेश कुमार गुप्ता मामा गवर्नर माथुर वैश्य इंटरनेशनल ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीबों का इलाज कराना उनके परिजनों में अगर कोई गंभीर रोगी है। तो उसका निशुल्क इलाज कराया जाएगा। शिविर का संचालन समाजसेवी असलम भोला ने किया। इस अवसर पर राजीव पालीवाल, शंकर गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता, ब्लड ग्रुप बीएम शमार्, उमाकांत पचौरी आदि मौजूद रहे।