Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे में सड़क पर न मचे कोहराम, विभाग हुआ सक्रिय

कोहरे में सड़क पर न मचे कोहराम, विभाग हुआ सक्रिय

⇒62 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए
⇒शीत ऋतु में सड़क यात्रा कोहरा बनता है बड़ी मुसीबत
मथुरा। कोहरे में सड़क पर न मचे कोहराम इसके लिए विभाग सक्रिय हो गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आगरा कपिल देव सिंह ने बस यूनियन के पदाधिकारियों साथ बैठक की। तदोपरान्त प्रवर्तन दलों द्वारा महुअन टोल प्लाजा पर 62 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गए। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा कपिल देव सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कोहरे से बचाव की जानकारी से संबंधित पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया। शीत ऋतु में सड़क यात्रा करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होता है। कोहरे में दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और प्रायः सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कुछ सावधानियां बरत कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। यथा सम्भव कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है परन्तु जीवन अनमोल है। कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को धीमी गति पर चलाए, अपनी खिड़की के शीशे थोडा खुला रखें। हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें इससे विंडस्क्रीन पर भाप नहीं जमेगी। अपने वाहन की हेडलाइट लो बीम पर रखें, अपने वाहन के आगे और पीछे के इंडिकेटर जलते बुझते ( ब्लिंक ) रखें, स्टीरियो या एफएम को बंद कर दें, अपने वाहन से आगे एवं पीछे चल रहे वाहन से एक निश्चित दूरी बनाये रखें । ब्रेक धीरे लगायें, ओवरटेक न करें, सड़क के बीच में खराब खडे व सड़क किनारे पार्क किये वाहनों से सावधान रहें। कोहरे के कारण अक्सर दृष्टि भ्रम हो जाता है। गति धीमी रखते हुये सड़क के बाएं किनारे के सहारे चलें। सड़क के बीच में कदापि न चलें। फोर लेन या शहरी क्षेत्र जहां डिवाइडर हो, वहां डिवाइडर के सहारे चलें। यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेडलाइट ऑन कर दें। अपने निजी वाहनों के पीछे लाल रेट्रोरिफ्लक्टिव टेप लगवायें। व्यवसायिक वाहनों में मानक के अनुसार आगे की ओर सफेद व पीछे की ओर लाल रेट्रोरिफ्लक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है। बैठक में बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साथ वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद द्वितीय मथुरा, नीलम एवं राकेश निगम द्वय यात्री कर अधिकारी मथुरा उपस्थित रहे।