Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीक्षांत समारोहः नया साल 206 रिक्रूट के लिए लेकर आया जीवन की नई किरण

दीक्षांत समारोहः नया साल 206 रिक्रूट के लिए लेकर आया जीवन की नई किरण

⇒पुलिस लाइन में 206 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट फायरमैन की हुई भव्य पासिंग आउट परेड
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फायरमैन एवं जेल वार्डन के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के अंतर्गत नव चयनित फायरमैन, मृतक आश्रित तथा किन्हीं कारणों से प्रशिक्षण से वंचित पूर्व में चयनित यदि कोई फायरमैन छूटा हो का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में जनपद मथुरा को आवंटित 208 रिक्रूट फायरमैन एक अगस्त से 31 दिसम्बर तक आरटीसी जनपद मथुरा में प्रशिक्षणरत थे। जिनमंे से कुल 206 रिक्रूट फायरमैन अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा सभी 206 रिक्रूट फायरमैन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में 206 रिक्रूट फायरमैनों का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण आगरा जोन रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तथा परेड के निरीक्षण के उपरांत सभी रिक्रूट फायरमैन द्वारा मार्च पास्ट, प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन प्रिंस सिवाच द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन अंकुर कुमार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट विशेष कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड काी कमांड की गई। निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की शपथ भी रिक्रूट फायरमैन को दिलाई गई। दीक्षांत परेड में पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश पुलिस अधीक्षक लाइन आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध हरगोविंद, पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नोडल अधिकारी आरटीसी मथुरा नरेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन श्वेता वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राधे श्याम, आरटीसी प्रभारी मोहम्मद शमीम व अन्य उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, फायर सर्विस कर्मी मौजूद रहे।