Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक संगठनों ने निकाली पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली

सामाजिक संगठनों ने निकाली पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली

कृष्णा नगर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक निकाला मार्च
मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर से कलेक्ट्रेट तक सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली निकाली। इसके बाद दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन आदि संगठनों ने इस रैली का आयोजन किया। जिसमें किसान संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गई है कि जातीय जनगणना करा कर पिछड़ा वर्ग का 52 प्रतिशत आरक्षण संसद में कानून बनाकर लागू किया जाए तथा पिछड़ों का 52 प्रतिशत आरक्षण जातीय जनगणना करा कर सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू हो आगामी चुनावों में पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। रैली कृष्णा नगर बिजली घर से प्रारंभ होकर भूतेश्वर डीग गेट भरतपुर गेट होली गेट विकास बाजार होते हुए टैंक चौराहा होकर जिला मुख्यालय पहुंची। आरक्षण बचाओ यात्रा में मुख्य रूप से कुंवर सिंह निषाद, नंदनी राही, जितेन्द्र सिंह, भूरी सिंह सैनी, राजकुमार सैनी, संतोष सैनी, ओमपाल सैनी अन्य साथी मौजूद रहे।