इटावा। लोक गायिका मालिनी अवस्थी का हुआ इटावा में आगमन पत्रकारों से बातचीत में पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इटावा और मैनपुरी के बारे में बताया कि वह अपने पुराने समय में किस तरीके से अपने गीतों की रिकार्डिंग करने इटावा से लखनऊ जाया करती थी। इटावा से उनका खासा जुड़ाव है यह याद करते हुए काफी इमोशनल भी हो गई। इसके साथ जब उनके गीतों के बारे में उनसे बातचीत की तब उन्होंने बताया लोक गायका ने बताया कि लोग पुरानी पद्धतियों को भूलते जा रहे हैं। अपनी सभ्यता तभी याद आ सकती है जब हम घरों में अपने बच्चों को पुरानी सभ्यता के बारे में अवगत कराएं। बहुत कम घरों में ढोलक देखने को मिलती है। लोग भूलते जा रहे हैं।
पुराने संगीत को यही कारण है कि सभ्यता नए लोगों में समाप्त हो रही है कि हाल ही में उनका एक नया गीत रिलीज हुआ है जो कि इस प्रकार है रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जो उन्होंने थोड़ा सा गुनगुना कर भी बताया और इसी के साथ उन्होंने इसी के साथ मालिनी जी ने इटावा के प्रशासन में तैनात सदर उप जिला अधिकारी विक्रम राघव को भी हार्दिक धन्यवाद दिया जिस प्रकार उन्होंने इस महोत्सव में चाक-चौबंद का प्रबंध कर रखा है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इसमौके पर जिलाधिकारी अवनीश राय उनकी पत्नी श्वेतांबरी राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, सेक्रेटरी महोत्सव उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव, उपस्थित रहे और सुरमयी फोक नाईट संध्या का आनंद लिया।