कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाए तो और भी खास हो जाता हैं। यह बात कानपुर अंध विद्यालय के स्कूल स्टाफ की तरफ से कहि गई। जनवरी माह की शुरुआत से ही भीषण कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी। ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को अपने हांथों से कंबल का वितरण किया। वहीं बाहर से आए नेत्रहीन महिलाएं बुजुर्ग गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच अंध विद्यालय नेहरू नगर में में किया गया। ऐसे में निश्चित रूप से कंबल प्राप्त करने वालों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। जरूरतमंदों को वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा समय-समय पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया जाता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल कानपुर के अंध विद्यालय के लिए बच्चों के लिए 12 स्मार्टफोन और विद्यालय परिसर में गीजर लगवाने इलेक्ट्रिक वाहन व 1 लाख रुपये विद्यालय की बिल्डिंग की मरम्मत के लिए घोषणा करी व समेत कई विद्यालय के जरूरी सामान देने की घोषणा भी की जो कि स्कूल में बच्चों के लिए काम आ सके। नेत्रहीन बच्चों को अपने हाथों से कंबल एवं मिठाई देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस माके पर अन्य सामाजिक जनों ने बड़े ही प्रेम भाव से इन जरूरतमंद लोगों को कम्बल सप्रेम भेंट किया। कम्बल पाकर नेत्रहीन व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सभी लोग अंतर्मन से वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के बेहतरी और खुशहाली के लिए कामना करते नजर आए। इस मौके पर अंध विद्यालय के प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह, भाजपा नेता पवन गुप्ता, कृष्ण कुमार, मोहम्मद परवेज, भावना श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।