Thursday, May 8, 2025
Breaking News

पहलगांम आतंकवादी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं के लिए “ऑपरेशन सिंदूर” एक श्रद्धांजलि थी..

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। जब सभी सो रहे थे, तब भारत पाकिस्तान में बमबारी से आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर रहा था। भारत को 24 मिसाइलें दागने में मात्र 25 मिनट लगे, जिससे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला हुआ और 70 आतंकवादी मारे गए। 7 मई को सुबह 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चले इन हमलों को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सिंदूर के नाम से अंजाम दिया। “ऑपरेशन सिंदूर” नाम के साथ-साथ आतंकवादी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं के लिए एक श्रद्धांजलि थी।

Read More »

भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बीती रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी संगठनों के नौ ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकवादी हमले की प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया स्वरूप की गई है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को “केंद्रित, मापा हुआ और गैर-उकसावे वाला” बताया है। मंत्रालय के अनुसार, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। हमलों में पूरी सावधानी बरती गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत का उद्देश्य सिर्फ आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था, न कि सैन्य टकराव को बढ़ावा देना।

Read More »

दिल के अरमां आसुओं में बह गए: निशिकांत दुबे

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। राष्ट्रपति और राज्यपालों की शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाल ही में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा था, अब उन्होंने अपने खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता पर तंज कसा है।
याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ से कहा, “संस्था की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए।” मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने जवाब दिया, “हमारे कंधे काफी चौड़े हैं।” अदालत की टिप्पणी के तुरंत बाद, निशिकांत दुबे ने याचिकाकर्ता का मज़ाक उड़ाने के लिए एक लोकप्रिय हिंदी फ़िल्म के गाने – “दिल के अरमां आँसुओं में बह गए” – की एक पंक्ति उद्धृत की, जिसका मोटे तौर पर अनुवाद ‘आँसुओं में सारी उम्मीदें बह गईं’ होता है।

Read More »

बीबीएयू के डॉ. रवि शंकर वर्मा को हार्टिकल्चर के क्षेत्र में मिला डॉ. एच.बी. सिंह अवार्ड

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर वर्मा को हार्टिकल्चर (उद्यान) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. एच.बी. सिंह अवार्ड (उद्यान)’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, रायचूर, कर्नाटक में आयोजित ‘चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी’ के दौरान प्रदान किया गया। यह संगोष्ठी ‘आजीविका और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए कृषि, खाद्य सुरक्षा, पशु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान में हालिया उन्नति’ विषय पर आयोजित की गई थी।

Read More »

ऑनलाइन फ्रॉड: एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये साइबर पुलिस ने कराए वापस

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की पूरी धनराशि को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित के खाते से ट्रांसफर हुए रुपये का विवरण निकालकर लाभार्थी के बैंक खाते को तत्काल डेबिट फ्रीज कराया और एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये की धनराशि को संरक्षित करते हुए आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दिया।

Read More »

एसपी सिटी ने बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। एडीजी जोन आगरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेस-4 अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को एमजीएम इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को साइबर सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। एसपी सिटी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।

Read More »

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जातिगत जनगणना के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार

फिरोजाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा जातिगत जनगणना के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया और इसके समर्थन में उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना की दिशा में की गई पहल के लिए धन्यवाद प्रकट किया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के मार्ग को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से देश में पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिससे नीतियों का निर्माण अधिक प्रभावी, उद्देश्यपूर्ण और न्यायसंगत होगा। कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए जातिगत जनगणना को समय की आवश्यकता बताया।

Read More »

पुलिस ने सड़कों से हटाए ठेले, वाहनों के काटे चालान

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यातायात पुलिस, नगर निगम और थाना उत्तर की संयुक्त टीम ने सुभाष चौराहा, जैन मंदिर, जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेलों और खड़ी गाड़ियों को हटवाया।

Read More »

ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें एक मई से ठेका सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किए जाने, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित करने, आगामी भर्ती में गरीब, विधवा, महिला एवं पुरुषों को प्राथमिकता देने, एक समिति के गठन में यूनियन के सदस्य को शामिल करने, सभी कर्मचारियों का ईपीएफ नियमानुसार कटवाने एवं ईएसआई कार्ड जारी करने तथा नाला गैंग को स्थायी रूप से 12 महीने तक कार्य में लगाए जाने की मांग शामिल रही।

Read More »

लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

लालगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है और इस तपती धूप में यदि जरूरतमंदों को समय पर पानी उपलब्ध हो जाए तो इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती। गर्मी के मौसम में एक घूंट शीतल जल व्यक्ति को बड़ी राहत देता है। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन में और रायबरेली इकाई के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला इकाई टीम द्वारा लालगंज नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई।

Read More »