Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » Newspage 3362

News

मासूम के साथ दुष्कर्म आरोपी भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना पुलिस ने धर दबोचने के बाद जेल भेजा है। रसूलपुर क्षेत्र के एलानी नगर निवासी 14 वर्षीय रोहित पुत्र रामानन्द ने विगत सायं पड़ोस की ही एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को बहला -फुसला कर अपने घर की छत पर लग गया। जहां उसके साथ यौन उत्पीडन किया। 

Read More »

शान्ति भंग में दस लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पैतृक संपत्ति के चलते सगे भाईयों में सिर फुटव्वल हो गई। मौके पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस ने मारपीट करने वाले सगे भाईयों सहित कई को गिरफ्तार का जेल भेजा है। नगर के थाना दक्षिण पुलिस ने मौहल्ला जोशियाना निवासी 28 वर्षीय धीरज पुत्र मुन्नालाल, विजय पुत्र मुन्नालाल, 24 वर्षीय सनी पुत्र करन, रामवरन सिंह पुत्र मुन्नालाल में मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गयी। 

Read More »

बिजली की चिंगारी से हजारों की फसल स्वाहा

पीड़ित किसान ने दी कोतवाली में तहरीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी के गांव जरैया गदाखेडा के निकट एक खेत में एचटी लाईन और एलटी लाइन के तार आपस में टकरा जाने के कारण एक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। पीड़ित ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। गांव रूदायन निवासी त्रिमोहन सिंह कुशवाहा की करीब चार बीघा जमीन गांव जरैया गदाखेडा में है। इसी खेत के ऊपर होकर हाईटेंशन तथा एलटी लाइन के तार जा रहे हैं। इतवार को अचानक एचटी और एलटी लाइन के तार आपस में भिड गये, जिससे त्रिमोहन सिंह के खेत में खडी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। 

Read More »

अक्रूर शोभायात्रा का हुआ ध्वजारोहण

12 को धूमधाम के साथ निकलेगी शोभायात्रा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कस्बा में श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा का विधिविधान से वेदमंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। यह शोभायात्रा दर्जनभर से अधिक झांकियो के साथ वार्ष्णेय समाज द्वारा 12 अपे्रल को बडे ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। कस्बा के पारस कालोनी में गोला कुंआ महादेव मंदिर परिसर में श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा का ध्वजारोहण किया गया, जिसमें आचार्यो द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर वेमंत्रोच्चारण के हवन यज्ञ किया गया। श्री अकू्रर जी महाराज की शोभायात्रा 12 अपै्रल दिन बुधवार को आकर्षक बैंडबाजों एवं दर्जन भर से अधिक भव्य झांकियो के साथ निकाली जाएगी। 

Read More »

बाइकर्स ने कबाड़ा व्यापारी से एक लाख छीने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव अजरोई मोड से अज्ञात बाइकर्स एटा के एक कबाडा व्यापारी से एक लाख रूपये छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पीड़ित इटावा गाडीपुरा निवासी नसीर अहमद का पुत्र सईद अहमद कबाडा व्यापारी हैं जो बडी-बडी फैक्ट्रियों में कबाड़े का लोहा बेचता है। पीडित सईद ने बताया कि इतवार को वह गांव अजरोई मोड स्थित बालाजी काॅनकास्ट आयरन फैक्ट्री में कबाडे का लोहा एक डीसीएम में भरकर लाया था। 

Read More »

भाजपा कानपुर ने गरीब बस्तियों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का लिया संकल्प

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर महानगर दक्षिण भाजपा की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने चित्रकूट में हुई कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों से अवगत कराने हेतु जिला कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे बताया गया कि आगामी 6 अप्रैल से बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल तक जिले के अन्तर्गत आने वाली तीनो विधान सभाओं कि सभी मलिन बस्तियों में प्रतिदिन स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा, इसको प्रभावी ढंग से चलाने हेतु सभी वार्ड प्रमुखों आदि का सहयोग लिया जाएगा। 

Read More »

संतोष का हत्यारा गिरफ्तार

-पिता की हत्या का बदला लेने को की थी संतोष की नृशंस हत्या
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गत वर्ष 13 सितंबर को कस्बा के जंगलों में इंटों से कुचलकर हुई संतोष के हत्यारोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने घटना के खुलासा में बताया कि अरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में भी अपने एक रिश्तेदार पर हत्या की नीयत से हमला कर चुका हैं उसकी मां मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल जा चुकी है। आज घटना का खुलासा करते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि गत वर्ष 13 सितंबर दिन बुधवार की रात संतोष पुत्र हरनाम सिंह निवासी मोहल्ला बारहसैनी का रक्त रंजित शव आशा नगर स्थित उसके घेर में मिला था जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। 

Read More »

तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

2017.04.01 15 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने हनुमान चैकी क्षेत्र से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पुलिस ने इनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक पशुओं को बरामद किया है। आज एसआई रामदास पचैरी हनुमान चैकी पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें एक ट्रक सासनी की ओर से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक की गति और तेज कर दी। एसआई ने पीछा कर कुछ ही कदमों की दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें चालक सहित बैठे तीन लोगों को पकड़ कर ट्रक सहित कोतवाली ले जाए।  

Read More »

एक पखवाड़े से गायब युवती नहीं लौटी

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव हर्दपुर से करीब एक पखवाड़ा पूर्व गायब युवती अभी तक घर नहीं लौटी हैं। युवती को ढूंढने में पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसकी शिकायत युवती के पिता ने उच्चाधिकारियो से की है। आज उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायत में गांव हर्दपुर निवासी महेश प्रत्र बसर अली ने कहा है कि उसकी पुत्री हेमा दोपहर को खेतों की ओर गई थी। 

Read More »

शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी, जैतीपुर रोड मे दबंग शराब ठेकेदार द्वारा खोले जा रहे, शराब ठेके के विरोध में महिलाओं व पुरूषों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंप कर देशी शराब ठेका हटवाये जाने की माँग की है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब ठेके के पास इकलौता सरकारी हैण्डपम्प है। 

Read More »