Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

हमें स्वास्थ्य विभाग की छवि को बदलना है-डिप्टी सीएम

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्ड़ी दिखाकर शुभारंभ किया।उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत राज विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि अस्पताल में 8 बजे से 2 बजे तक मरीजों को देखने का समय है लेकिन यदि 2 बजे के बाद कोई मरीज आता है तो वह वापस नही जाना चाहिये। इमरजेंसी में पर्याप्त चिकित्सक मौजूद रहे। फिरोजाबाद जनपद के जितने भी चिकित्सालय है वहां तैनात सभी कर्मचारी अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाये।

Read More »

मंत्री नंदी का ऊंचाहार आगमन पर भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता और समर्थकों ने किया स्वागत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के चौराहे पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों समर्थकों ने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शनिवार को प्रदेश सरकार के औधोगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नन्दी के स्वागत के लिए दोपहर से ही कड़ी धूप में समर्थक नगर के चौराहे पर फूलमाला लेकर गाजे बाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। दोपहर बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला जैसे ही नगर के चौराहे पर पहुंचा, वैसे ही युवा भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता तथा उनके समर्थकों ने पहुंचकर फूल माला पहनाकर मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

Read More »

जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारीःसीडीओ

कानपुर। मुख्य विकास कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास सभागार में मेरा गांव मेरा पानी विषय पर बैठक की गई। जिसमें जनपद के खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक अभियंता लघु सिंचाई,जिला विकास अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा को जल संरक्षण के संबंध में स्वयं पीपीटी के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल संचयन के कार्य हेतु तालाबों, पोखरों, सोक पिट, कुओं को चिन्हित कर कार्य को करने के निर्देश दिए गए।

Read More »

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के आई सेक्टर निवासी कुंती चौरसिया के मकान मे किराये पर रहने वाले उमाकांत गौतम के बड़े बेटे संदीप गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक की माँ लक्ष्मी ने बताया कि घटना के समय वह घर मे फूलो की माला बना रही थी। वही पिता उमाकांत व छोटा भाई सुधीर भी काम पर गये हुये थे।लक्ष्मी ने बताया कि पत्नी गायत्री को साथ संदीप बारह देवी मन्दिर से दर्शन करके वापस आया था। कुछ देर बाद संदीप और गायत्री मे किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद संदीप ने अंदर कमरे मे जाकर साड़ी के सहारे पंखे के कुंड़े मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली।

Read More »

स्वच्छता ही संचारी रोग नियंत्रण का बेहतर उपाय : जिलाधिकारी

◆जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा

◆ संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व के पालन करने की जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ  

◆ हरी झंडी दिखाकर 39 वाहन को फॉगिंग हेतु किया रवाना

राघवेंद्र सिंह,कानपुर।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय से फीता काटकर किया । इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन करने के लिए शपथ दिलाई ।

Read More »

4 अप्रैल से चलेगा स्कूल चलो अभियानःमुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी 04 अप्रैल, 2022 को स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ जनपद श्रावस्ती से किया जायेगा। उ0प्र0 बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में छात्र.छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन देने तथा छात्रों का नामांकन कराने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का संचालन विगत वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर.घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान:2 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन,हरी झंडी दिखाकर डीएम किया रवाना

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सकुशल किया जाये सम्पन्न: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में आज  दिमागी बुखार/जे0ई0/ए0ई0एस0 पर नियंत्रण हेतु संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय, अकबरपुर से किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन जनपद में  2 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा एवं अन्तर्विभागीय सहयोग से यथा-नगर निकाय, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग आदि दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु समेकित रूप से कार्य करेगे।दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार आई0एल0आई0, टी0बी0, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर सूची तैयार की जाएगी एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता कीजाएगी।

Read More »

प्रदेश के सर्वोच्च स्कूलों में से एक है प्राथमिक स्कूल हरदासपुरः वीेरेंद्र कनौजिया

<प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में वर्तमान समय में पढ़ रहे हैं 511 बच्चे

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित आदर्श विद्यालयों में से एक प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर भी है। जिसमें शनिवार को पांचवीं क्लॉस के बच्चों का रिजल्ट वितरण किया गया। यहां पर पांचवीं में पढ़ने वाले 92 बच्चों के परीक्षाफल का वितरण बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ वीरेंद्र कनौजिया ने कहा कि बच्चों को छोटे से ही दीक्षांत समारोह जैसी फिलिंग कराते हुए रिजल्ट का वितरण कराना अपने आप में अलग है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टॉफ की तरफ हमेशा ही कुछ अलग करने का हनुर ही हरदासपुर को अलग बनाता है। यही वजह है कि आज हरदासपुर सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के सर्वोच्च स्कूलों में से एक है।

Read More »

जहरखुरानी के शिकार युवक को बस चालक ने हाईवे पर उतारा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रोडवेज की बस से यात्रा के दौरान एनटीपीसी के अरखा ऐशपांड पर नौकरी करने वाला एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। जिसे बस चालक द्वारा अरखा गांव के निकट हाईवे के किनारे बस से नीचे उतार दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक और परिचालक के हरकतों से परेशान होने वाले यात्रियों से हर दिन एक नया मामला उजागर हो रहा है। जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक गोरखपुर जिले के गंगोह थाना के अंतर्गत गंगोह कस्बा का निवासी जिसका नाम राजन है।

Read More »

आकर्षण को प्यार समझने की भूल मत करो

इश्क की आँधी बहा ले जाती है जिनको कच्ची उम्र के पड़ाव पर, वह लड़कियां कहीं की नहीं रहती। छूट जाती है पढ़ाई और इश्क की आराधना करते कई बार हार जाती है अपनी ज़िंदगी।
यह उम्र ख़तरनाक होती है 15 से लेकर 20 साल के बीच का सफ़र विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण पैदा करता है। उस उन्माद को बच्चियाँ प्रेम समझकर एक ऐसी राह पर निकल जाती है, जहाँ फिसलन और पतन के सिवा कुछ नहीं होता।
न आजकल के लड़कें उस उम्र में इतने परिपक्व होते है। प्यार, इश्क, मोहब्बत को अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी करने का ज़रिया समझते है। खासकर डिज़िटल युग में हर बच्चें मोबाइल का बेबाक उपयोग करते है, जिसमें अंगूठा दबाते ही पोर्नाेग्राफ़ी एप्स की भरमार मिलती है। बहुत कम उम्र में आजकल के बच्चे एडल्ट हो जाते हैं। हर माँ-बाप को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। बच्चे मोबाइल का उपयोग किस चीज़ के लिए करते हैं और बच्चों की मानसिकता का अध्ययन करते बातचीत से जानने की कोशिश करनी चाहिए की बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं और हर माँ-बाप का कर्तव्य है की बेटे को यह संस्कार दें कि दूसरों की बेटी की इज्जत करें, सम्मान दें। प्यार के नाम पर कोई खेल खेलने से पहले सोचे की अपनी बहन-बेटी के साथ अगर कोई ऐसा करें तो?
कभी-कभी बच्चे आकर्षण को प्यार समझकर एक ऐसी राह पर निकल जाते हैं, जहाँ से बाकी सब पीछे छूट जाता है। पढ़ाई-लिखाई से भटक जाते हैं लक्ष्य को भूल जाते हैं।

Read More »