Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान:2 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन,हरी झंडी दिखाकर डीएम किया रवाना

संचारी रोग नियंत्रण अभियान:2 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन,हरी झंडी दिखाकर डीएम किया रवाना

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सकुशल किया जाये सम्पन्न: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में आज  दिमागी बुखार/जे0ई0/ए0ई0एस0 पर नियंत्रण हेतु संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय, अकबरपुर से किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन जनपद में  2 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा एवं अन्तर्विभागीय सहयोग से यथा-नगर निकाय, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग आदि दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु समेकित रूप से कार्य करेगे।दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार आई0एल0आई0, टी0बी0, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर सूची तैयार की जाएगी एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता कीजाएगी। नगर निकाय एवं ग्राम्य विकास द्वारा नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, फागिंग, उथले हैण्ड पम्पों का चिह्नीकरण एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पशु पालन विभाग द्वारा सूअर पालकों का संवेदीकरण एवं शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताते हुए जागरूकता की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी संक्रामक रोग एवं वी0बी0डी0 डा0 ए0पी0 वर्मा, जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 राज किशोर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झां, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 आई0एच0 खान, अधिशाषी अधिकारी देवहूति पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी मारूति दीक्षित, सहायक मलेरिया अधिकारी देवेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।