Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमें स्वास्थ्य विभाग की छवि को बदलना है-डिप्टी सीएम

हमें स्वास्थ्य विभाग की छवि को बदलना है-डिप्टी सीएम

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्ड़ी दिखाकर शुभारंभ किया।उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत राज विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि अस्पताल में 8 बजे से 2 बजे तक मरीजों को देखने का समय है लेकिन यदि 2 बजे के बाद कोई मरीज आता है तो वह वापस नही जाना चाहिये। इमरजेंसी में पर्याप्त चिकित्सक मौजूद रहे। फिरोजाबाद जनपद के जितने भी चिकित्सालय है वहां तैनात सभी कर्मचारी अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाये। हमें इस विभाग की छवि को बदलना है। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था चौक चौबंद होनी चाहिये। मरीज की हमें सेवा करनी चाहिये। मरीज की सेवा करके हम कुछ भी पा सकते है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान उपमुख्यमंत्री मीड़िया से भी रूबरू हुये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आज से शुभारंभ किया गया है। पिछले वर्ष फिरोजाबाद जनपद में इस प्रकार के रोगों से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुये थे इसलिये सरकार ने प्राथमिकता की दृष्टि से फिरोजाबाद से इस अभियान का षुभारम्भ करना चुना। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के सबाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेष के लोगों को इस बात का भरोसा दिया गया है कि स्वास्थ विभाग से किसी भी मरीज को निराष नही होना पडेगा। इस दिषा में सरकार काम कर रही है। इससे पूर्व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोषीला स्वागत किया।
इस दौरान सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, भाजपा विधायक मनीष असीजा, प्रेमपाल सिंह धनगर, महापौर नूतन राठौर, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सीडीओ चर्चित गौड, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।