Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मिले बेहतर इलाज: सतीश महाना

कानपुर नगर। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज सभागार में जनपद में डेंगू मलेरिया व कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियो के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर इलाज मिले, किसी भी प्रकार के कोई सनसाधनों की कोई कमी नहीं है बेहतर प्रबंधन से हम बड़ी से बड़ी महामारी पर कंट्रोल कर सकते हैं इसके लिए पूरी क्षमता से कार्य करना है और समस्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी है आप लोगो की कड़ी मेहनत की वजह से ही कोरोना पर अंकुश लगा है ।उन्होंने कहा कि कहा कहा डेंगू की टेस्टिंग होगी| इसके लिए लोगो को बताया जाए तथा नगर निगम के स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर अब डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाती रहे| इसके लिए लोगो को बताया जाए।शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई होती रहे| इसके लिए कार्य योजना बना कर अभियान के तौर पर सफाई कराई जाए तथा लोगो को सफाई हेतु जागरूक भी किया जाता रहे । उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाए|

Read More »

आओ मिलकर पेड़ लगाएं- गुलशन कुमार

प्रयागराज। पेड़ हमें छाया, फल, फूल प्रदान करते हैं। लेकिन पेड़ लगाने के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में ताजा हवा (ऑक्सीजन) और खाद्य श्रृंखला में उनकी भूमिका शामिल है। पेड़ प्राकृतिक वेंटिलेटर हैं। इसके अलावा, कई मूल्यवान दवाएं पौधों के विभिन्न हिस्सों से निकाली जाती हैं। पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं। पेड़ लगाने के सभी लाभों को सूचीबद्ध करने के लिए शब्दों की कोई मात्रा पर्याप्त नहीं होगी।
गुलशन कुमार पर्यावरण सलाहकार ने बताया हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों पेड़-पौधे (धूल, गंदगी, प्रदूषण) से बचाते है इसके लिये सबसे पहले वृक्षारोपण के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। लाभदायी वृक्षों जैसे साल, सागौन, पीपल, नीम, बरगद, साजा आदि का वृक्षारोपण किया जाये।

Read More »

स्वामी प्रसाद की फिसली जुबान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

अपने मंत्री की जुबान लड़खड़ाते ही मंच पर आसीन भाजपा नेता भी नहीं रोक सके हंसी
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। राजनीति में अपना मुकाम हासिल करने वाले नेता और पुरानी पार्टियों से जुड़े लोग चुनाव नजदीक आते ही, जिस पार्टी का पलड़ा भारी होता है उधर ही तन, मन, धन से जुड़ जाते हैं। नई राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर सामाजिक कार्य करने लगते हैं।
बताते चलें कि पिछले चुनाव में एक लहर आई थी जिसमें वर्तमान सत्ता धारियों ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। उसी लहर में अपनी नैया को पार लगाने के लिए बहुजन समाजवा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और विधायक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और और विधायक भी चुने गए भाजपा ने अपना प्रेम दिखाते हुए उन्हें मंत्री पद भी दिया। लेकिन उनके लिए जैसे अपनी पुरानी बहुजन समाज पार्टी को भूल पाना मुश्किल हो रहा है या फिर से पैर डगमगा रहे हैं।

Read More »

बाल चित्रकार के रूप में करियर की शुरुआत कर रहे अंबिकेश

⇒बाल चित्रकार ने जन सामना के संपादक का छाया चित्र बनाकर अनोखे रूप में दी बधाई
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। देश में चल रहे कोरोना काल के दरम्यान बहुत से ऐसे प्रतिभावान बच्चे थे जिन्होंने अपनी प्रतिभा लॉकडाउन के दौरान और भी निखारी है। ऐसे ही कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के दौलतपुर गांव निवासी अंबिकेश त्रिपाठी जिसकी उम्र अभी केवल साढ़े 6 वर्ष है उसने अपने बचपन में ही अपनी चित्रकारी से सभी को आकर्षित कर लिया है। बच्चे ने कोरोना काल में समय का लगातार सदुपयोग करके कई पेंटिंग बनाई और अपनी चित्रकारी की कला को फेसबुक पर बिखेरी। आज उसकी चित्रकारी को सोशल मीडिया पर देखकर चारो ओर से कलाप्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया के साथ-साथ फोन पर भी संपर्क करके आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी जा रही है। यह बालक अध्ययन के शुरुआती दौर से ही चित्रकारी के प्रति आकर्षित रहा और पेंसिल से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाता रहा। साथ ही कविताएं लिखने में भी विशेष रुचि है। इनके पिता दीपक त्रिपाठी ग्रेजुएट और माता श्रीमती काव्या त्रिपाठी (ग्रेजुएट और गृहणी) है। आपको बता दें कि बालक के परिवार में कोई ऐसा नहीं है जिसकी रुचि चित्रकारी में हो फिर भी अंबिकेश त्रिपाठी चित्रकारी के क्षेत्र में ही आगे कुछ बड़ा काम और मुकाम हासिल करना चाहते हैं। अंबिकेश की अभी प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 3 में अध्ययनरत) ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज में पूरी हो रही है।

Read More »

प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान

रसूलाबाद/कानपुर देहात। कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला सवारियां भरने को लेकर बस चालक मनमानी तरीक़े से बसों को सड़क पर गलत तरीके से करते है खड़ा। बस कहां खड़ी होंगी और किस समय जाएगी? यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालकों की मनमानी के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।
टूरिस्ट बस के नाम पर धड़ल्ले से लग्जरी बसों से की जा रही है डग्गामारी, बिना मानक बसों को बस मालिक कर रहे है संचालन, सैकड़ों यात्रियों की जान रहती हैं खतरे में दिल्ली से आने वाली बसों में इनकम टैक्स की चोरी कर लाया जाता है माल।

Read More »

अज्ञात अराजक तत्वों ने दिव्यांग अधिवक्ता को जान से मारने की दी धमकी

कौशाम्बी में बदमाशों के हौसले बुलंद
कौशाम्बी। करारी कस्बे के निवासी और दिव्यांग अधिवक्ता सैयद आफताब मेहदी को अराजक तत्वों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी और थाने में सूचना देने के बावजूद आज तक आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से कौशाम्बी के पत्रकारों व अधिवक्ताओं में रोष का माहौल है। राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, वाजा इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई, जिला अधिवक्ता संघ एवं ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मांग की है कि यदि मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More »

केस्को की लापरवाही से लाइनमैन की बिजली में चिपक कर मौत

सविंदा कर्मचारी था म्रतक, लाईनमैन के पद पर था तैनात
लाईन में अचानक करंट आने से झुलसा केस्को कर्मचारी मौके पर मौत
कानपुर। गॉव में बिजली लाईन की फाल्ट को ठीक कराने को लेकर केस्को स्टाफ से फोन पर लाईन बंद कराने के बाद म्रतक खम्बे पर चढ़कर काम कर रहा था। अचानक लाईट आ जाने से करंट से झुलस कर खम्बे से गिरकर केस्को के सविंदा कर्मचारी की मौत, मौके पर एकत्र गॉव वाले सहित केस्को अधिकारी पहुंचे।
कानपुर आउटर सचेंडी थाना के ईश्वरीयगंज गॉव निवासी जितेन्द्र ने बताया की म्रतक उसका बडा भाई था।

Read More »

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा ठगी का आरोप वीडियो वायरल

पीड़ित युवक ने लगाया आरोप, नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी
सोशल मीडिया पर पीड़ित ने स्वयम का वीडियो बनाकर किया वायरल
चौकी, थाना, कमीश्नर के साथ-साथ जन सुनवाई तक की शिकायत
नहीं हुई कोई सुनवाई, सोशल मीडिया का लिया सहारा
कानपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष पर नौकरी के नाम पर पैसे लेकर ठगी करने का आरोप लगा, एक युवक ने वीडियो वायरल किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपाईयों में चर्चा शुरू हो गई। भाजपा 2022 के चुनाव में अपनी धूमिल छवि को साफ करने का भरसक प्रयास करने में लगी है। तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इस तरह की हरकतो से भाजपा के नाम पर लोगों का शोषण करने में लगे हुये है।
कानपुर दक्षिण, कानपुर के दक्षिण के बर्रा मंडल अघ्यक्ष पंकज गुप्ता पर कानपुर देहात निवासी शुभम गुप्ता ने 2018 में पुलिस भर्ती के लिये भाजपा के बर्रा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता को एक लाख रूपये दिये थे। जिसके बाद शुभम ने भर्ती प्रक्रिया में भाग भी लिया। लेकिन नौकरी न मिल सकी। जिसके बाद शुभम द्वारा अपने एक लाख रूपये वापस मांगने पर पंकज गुप्ता द्वारा तीन साल तक शुभम को टरकाया गया। जिसके बाद पीडित शुभम गुप्ता थाने जाने की बात कही तो मंडल अध्यक्ष ने पैसे वापस न करने की धमकी दी।

Read More »

धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम

एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में मगर
उम्मीद का दिया हम जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे
यह हंसी तुम अदू छीन सकते नहीं
रायगां अपने दिल क्यों जलाते रहे
( अदू- दुश्मन, रायगां- फिजूल)
बीना राय, गाजीपुर

Read More »

प्रसव के दौरान महिला की मौत

कानपुर दक्षिण। कानपुर देहात के रहने वाले शोभित पाल के बताया की शुक्रवार की सुबह अपनी बहन रशमी पाल की डिलीवरी कराने कानपुर के बर्रा पॉच में स्थित आशवी हॉस्पिटल लेकर आए थे। देर रात सफलता पूर्वक डिलीवरी होने के बाद कुछ घंटों तक सब कुछ ठीक था। शुक्रवार देररात को अचानक जच्चा की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो वहॉ कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद नर्स ने जच्चा को दर्द का इंजेक्शन लगाया। जिसके कुछ ही देर बाद जच्चा की मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी। तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद जमकर हंगामा काटा।वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतका के परिजनों को समझा.बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में भी लिया है। मृतका के भाई शोभित का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही और अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने के चलते उनकी बहन की जान चली गई है। इसको देखते हुए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस पूरी घटना के विषय मे बर्रा इंसपेक्टर से जानकारी करने के लिये फोन किया तो बर्रा इंसपेक्टर अजय सेठ ने मामले की अनभिग्ता जताई। जबकी इंसपेक्टर घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।

Read More »