Thursday, November 28, 2024
Breaking News

शिक्षकों एवं समाज सेवा में समर्पित लोगों को किया गया सम्मानित

महराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में लगातार लोगो से सम्पर्क करना गावों में जाकर लोगों की समस्या सुनने के साथ-साथ समाजसेवी लक्ष्मीकान्त रावत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाजसेवा में समर्पित लोगो को भी सम्मानित करने का लगातार कार्यक्रम जारी है।बीते दिनों एसिड अटैक पीडि़ता को रक्तदान करने वाले दो युवकों को भी समाजसेवी लक्ष्मी कान्त द्वारा सम्मानित किया गया।  बताते चलें कि समाज सेवी लक्ष्मीकान्त रावत ने रक्तदान करने वाले अमित त्रिपाठी व आनन्द सिंह को शनिवार को उनके कार्यालय पर पहुंच कर माला पहनाकर , अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।श्री रावत ने कहा कि आधुनिक दौर में युवाओं द्वारा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना एक अच्छी पहल है इस पहल से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और उम्मीद है कि युवा प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।जिससे समाज में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा और लोगों को जरूरत पर सहायता भी मिलेगी।

Read More »

चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही महिला को एक ही साथ वैक्सीन की लगा दी गई दोनों डोज

महराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | क्षेत्र में चले रहे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में एक एएनएम की लापरवाही से महिला को एक ही साथ दो बार वैक्सीन लग जाने से उसकी हालत गम्भीर हो गयी।महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया।जानकारी के अनुसार कैर गांव में शुक्रवार को लगे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में कार्य कर रही एएनएम गीता द्वारा वैक्सीन लगवाने आयी कैर निवासी केशवती (41) को दो बार वैक्सीन लगा दी गयी।जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी।परिजनों ने शनिवार की सुबह महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।मामले में अधीक्षक डा. राधाकृष्णा अपने कर्मचारी की लापरवाही को छिपाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नही है उसे वैक्सीन की सिर्फ सिंगल ही डोज दी गयी है। फिर भी उसका इलाज किया गया है अब वह पूरी तरह से ठीक है।

Read More »

जनपद में डेंगू, वायरल से 13 की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फिरोजाबाद। डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का कहर हर रोज भयावह रूप धारण करता जा रहा है। अब तो लोग डरे और सहमते देखे जा रहे है। अस्पतालों में चीख पुकार की गूंज सुनाई दे रही है। अस्पतालों में बेड हाउसफुल बने हुये है। लोगों को अपने मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी दल के नेताओ का सहारा लेना पड़ता देखा जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक घर-घर चारपाईयां बिछी हुई है। लोगों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है।डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का डंक हर रोज जहरीला होता जा रहा है। जिसके चलते हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता देखा जा रहा है। सरकारी अस्पताल से लेकर चिकित्सकों की प्राइवेट क्लीनिक तक हर तरफ बुरा आलम बना हुआ है। मरीजों के बढ़ते दबाव के चलते प्राइवेट चिकित्सकों के बाहर जाम की स्थिति बनती देखी जा रही है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को भर्ती के बेड तक नहीं मिल रहे है। लोगों को अपना मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की चौखट पर दस्तक देनी पड़ रही है। इससे प्रतीत होता है कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाये दिन पर दिन चरमराती जा रही है। शनिवार को डेंगू, वायरल से न्यू रामगढ़, हाथवंत, गढ़ी जरारी, रहना, पोपगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में 13 की मौत होती हुई है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सदर विधायक मनीष असीजा ने मृतको के घर पहुंचकर जानकारी हासिल कर सात्वंना दी।
ऐसे में भी 2022 का प्लेटफार्म बनाते देखे जा रहे कुछ जनप्रतिनिधि
जनपद अभी डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की चपेट में देखा जा रहा है। लेकिन यहां के कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे में भी 2022 का प्लेटफार्म बनाते देखे जा रहे है। उन्हें बढ़ते मरीज और मौत के बढ़ते आंकड़े से लेना देना कम सोशल मीडिया पर छाये रहना अधिक दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में भी अब गुस्सा पनपता देखा जा रहा है।

Read More »

स्वास्थ्य शिविर में बांटी गई एक्सपायर दवाई

फिरोजाबाद। जिले में डेंगू से कई बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाह जारी है। यह मामला शिकोहाबाद के आमरी गांव में सामने आया। यहां बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक शिविर लगाया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बीमार ग्रामीणों को कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी की दवाएं बांट दी। इन दवाओं को खाने के बाद कई मरीजों की तबीयत खराब हो गयी. जब मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। अब ग्रामीणों से इन एक्सपायर दवाओं को वापस लिया जा रहा है।
ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का दौरान आमरी गांव के स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी ने ग्रामीणों को एक्सपायर डेट की दवाएं दे दीं।. दवाएं खाने के बाद जब बीमारों की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो लोगों ने दवाओं को देखा। तब पता चला कि दवाएं तो कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थीं।

Read More »

प्राइवेट चिकित्सक संगठन की बैठक

संगठन के सदस्यों ने उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी
फिरोजाबाद। प्राइवेट चिकित्सक संगठन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डा. उदयवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव डा. डीआर वर्मा ने कहा कि संगठन उप्र सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ के रूप में विगत 30 वर्षों से सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाये करता रहा है। सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर बिना किसी पूछताछ के नोटिस देकर दुकानों को सील किया जा रहा है।

Read More »

पर्युषण पर्व आत्म शुद्धि का होता है पर्व

फिरोजाबाद। पर्युषण पर्व के दूसरे दिन भी जैन मंदिरों में श्रीजी का जिनाभिषेक कर शांतिधारा संपन्न हुई। जिनभक्तों ने मंदिर में प्रसिद्ध संगीतकार शैंकी जैन की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुये प्रदीप जैन के मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक पूजन किया। धर्मसभा में मुनिश्री द्वारा प्रवचन दिए गए।पर्युषण पर्व के दूसरे दिन शनिवार को नगर के अनेकों जैन मंदिरो श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर रसूलपुर, श्री मुनि सुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर सुहाग नगर, श्री बाहुबली दिगम्बर जैन मंदिर नई बस्ती, श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर ओम नगर के साथ सेठ छदामीलाल श्रीमहावीर जिनालय में परम पूज्य आचार्य श्री सुरत्न सागर मुनिश्री के पावन सानिध्य में प्रातः काल श्रीजी के जिनाभिषेक के पश्चात् शांति धारा संपन्न हुई। जिसका सौभाग्य अशोक जैन एवं अनुज जैन तुलसी बिहार को प्राप्त हुआ। मुनिश्री ने धर्म सभा में मार्दव धर्म पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पर्युषण पर्व में मार्दव धर्म का दिन है। हम सभी लोग आत्म शुद्धि को उन महान पर्व में साधना कर रहे हैं जिन्हें पर्युषण पर्व कहते हैं।

Read More »

महापौर ने शहर में चलाया सफाई अभियान

फिरोजाबाद। शहर में फैल रहे संक्रामक रोग डेंगू/वायरल बुखार की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम शनिवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा टापाकला, बौधाश्रम तथा मौहल्ला मायापुरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर ने अपने समक्ष विशेष सफाई अभियान चलाते हुए, उच्च स्तरीय सफाई कराई गई। तथा प्रत्येक घर में एण्टीलार्वा का छिड़काव एवं फौगिंग कराई। उन्होंने लोगों को संक्रामक रोग डेंगू/वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक करते हुए विस्तार से समझाया। जिन घरों में कूलर पानी से भरे पाये गये उनके पानी को फैलवाकर कूलरों में लगी हुई घास को जलवाकर नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त भरी हुए नाँदे/पॉट, ड्रम आदि खाली कराये गये। इस अवसर पर नरेश कुमार ‘‘तोताराम’’ पार्षद, अभदेश बाल्मीकि पार्षद, नितिन चौहान, धर्मेन्द्र गोस्वामी एवं दीपक झा आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते से कराया जाता है वादों का निस्तारण-जिला जज
फिरोजाबाद। शनिवार को  न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी सुलह समझौते से वादों का निस्तारण कराया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है। उन्होने कहा कि लोक कल्याण के भावना देखते हुए एक स्थल एक मंच पर बहुत सारे वादों को सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त कराने के उद्देश्य से लोक अदालत आयोजित कराई जाती हैं। जिसमें दोनों पक्षों के हित के साथ सामाजिक प्रेम भावना भी समाहित हैं।

Read More »

चार जुआरी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम की बडी कार्यवाही बीहड जंगलो में हारजीत की बाजी लगाकर जूआ खेलते हुए चार अभियुक्त गिरफ्तार किये है। जिनके कब्जे से 34 हजार रूपये नगद, 52 ताश के पत्ता, चार मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व सात मोटर साइकिल बरामद की है।

Read More »

आप प्रतिनिधि मंडल ने लेवर कॉलोनी पहुंच जानी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मीडिया प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में लेवर कालोनी पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रिय लोगों की समस्या का समझते हुए सही पाया। उन्होंने बताया कि दीनदयाल पार्क के सामने सर्विस रोड़ की चौड़ाई लगभग 4.5 फुट व श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने सर्विस रोड़ की चौड़ाई लगभग 3.5 फुट है। जिस के कारण सर्विस रोड़ से एंबुलेंस, कार व अन्य चार पहिए के वाहन नहीं निकल सकते हैं। इस कारण से स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय लोगों की समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी से मिलेगा और उक्त लोगों की समस्याओं को उनके सामने रखेगा। साथ समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव मदद करेगा। इस दौरान स्थलीय निरीक्षण के समय कैलाश वर्मा, ऋषभ पांडे, संजय अग्रवाल, धीरज वर्मा, रजत पांडे, कुलदीप, रवी यादव, मोहित यादव, नीलेश कुमार, विमला, गायत्री, पिंटू, मीना कुमारी, बबलू, मीरा सैनी आदि क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।

Read More »