कानपुर नगर। सिटी बस सेवाओं में सुधार लाने हेतु और संचालन हानि को कम करने के लिए मंडलायुक्त/अध्यक्ष द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 की संचालन के संबंध में एक बैठक आहूत की गयी, बैठक के दौरान के.सी.टी.एस.एल के संचालन के संबंध में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई एवं उन पर तत्काल कार्यवाही/अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
अवगत कराया गया कि कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 के पास 270 बसें थीं जिनमें से 80 मेरठ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 को भेज दी गयीं, 39 बसें निष्प्रयोज्य की गयीं तथा 5 बसें नीलामी में लगी हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में आयोजित
कानपुर नगर। आर0पी0 सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निपटारा कराने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादकारी समय श्रम व पैसा बचायें और लोक अदालत में मौके पर ही अपने वादों का त्वरित निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी वादकारी एवं उपस्थित महानुभावों कोविड-19 का पालन अवश्य करे एवं दो गज की दूरी मास्क है जरुरी का प्रयोग करते हुये वादों का निस्तारण कराये।
Read More »लद्दाख सीमा पर सामरिक तैयारियां
2 सितम्बर को भारतीय सेना ने लद्दाख में लाइव फायर एक्सरसाइज को अंजाम दिया। फायर एण्ड फ्यूरी कॉर्प्स की अगुवाई में यह युद्धाभ्यास किया गया। इस तरह सेना ने समुद्र तल से तकरीबन 15000 फुट की उंचाई पर अपनी तैयारी को परखा। कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी इस अभ्यास में मौजूद थे। उन्होंने सेना की आर्मड रेजीमेंट के जवानों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया। इस अभ्यास में सेना की स्नो लेपर्ड ब्रिगेड के टी-90 भीश्म और टी-72 अजय टैंको ने अपनी मारक क्षमता दिखाई। ये तैयारियां बताती हैं कि भारतीय सेना नें विशम परिस्थितियों में लड़ने की तैयारी की है। उल्लेखनीय है कि मई 2020 से भारतीय सेना और चीन की सेना लद्दाख की सीमा पर आमने-सामने है। यहां पर दोनों देशों ने 50.-50 हजार से अधिक सैनिकों को तैयार कर रखा है।
Read More »पैरालम्पिक में दो पदक जीतना सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है अवनि का गोल्डन सफर
टोक्यो पैरालम्पिक में भारतीय खिलाडि़यों ने कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे बड़ा कारनामा कर दिखाया भारत की पैरा शूटर अवनि लखेरा ने, जो 5 सितम्बर को पैरालम्पिक के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक बनी। दरअसल अवनि ने इस पैरालम्पिक में दो-दो पदक जीतकर ऐसा इतिहास रच डाला, जो अब तक ओलम्पिक या पैरालम्पिक के इतिहास में भारत की कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी है। भारतीय निशानेबाज अवनि लखेरा ने टोक्यो पैरालम्पिक में 30 अगस्त को हुई निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, जो पैरालम्पिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला स्वर्ण पदक था।
Read More »भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 13 सितंबर को होगा आयोजित
ऊँचाहार, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी ऊंचाहार विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल के संयोजन में दिनांक 13 सितंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे देव गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग का भव्य सम्मेलन सुनिश्चित हुआ है। सम्मेलन में अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद लल्लू सिंह संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। इस अवसर पर अभिलाष चंद्र कौशल ने ऊंचाहार विधानसभा के सभी प्रबुद्ध साथियों का आह्वान किया है कि सम्मेलन में पधार कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता गण, शिक्षक साथी, डॉक्टर, इंजीनियर सहित समाज के सभी प्रबुद्ध साथियों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Read More »सरकार के इस विशेष अभियान से रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा फायदा
ज़मीनीं स्तर से जुड़े छोटे दुकानदारों, अशिक्षित रेहड़ी पटरी वालों की डिजिटल भुगतान की भ्रांतियां, भ्रम दूर कर प्रोत्साहन पैकेज देकर उत्साहित करना जरूरी – एड किशन भावनानी
भारत में एक ज़माना ऐसा था कि कई ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के अनेक अशिक्षित नागरिकों को पैसे चिल्लर हो या नोट गिनना तक नहीं ज़मता था जो किसी न किसी अपनी सुविधा की ट्रिक से उस पैसों की गिनती को समझने की कोशिश करते थे ऐसा हमारे बड़े बुजुर्ग लोग बताते थे। हालांकि ऐसी स्थिति कुछ हद तक आज़ भी अति दुर्गम इलाकों में हो सकती है ऐसा मेरा मानना है।…साथियों बदलते परिवेश में आज हम डिजिटलाइजेशन की चकाचौंध दुनिया में पहुंच गए हैं।
मार्ग दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के भुसई का पुरवा निवासी प्रेमचन्द्र लोधी 25 वर्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी जी से पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी व कोटिया चित्रा निवासी सुशील कुमार के 10 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबने से मौत एवं सरायं हरदौ निवासी राम सजीवन के 12 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर पीड़ित जनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Read More »खूनी सड़क ने ली दंपति की जान फिर भी अब तक चिन्हित नहीं किए गए हॉटस्पॉट
अंधा मोड़ और सावधानी के अभाव में होती है दुर्घटनाएं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग का चड़रई चौराहा जहां टोल प्लाजा भी निर्माणाधीन है अब खूनी हो चुका है। यहां पर हर रोज सड़क पर मौत तांडव करती है। शनिवार को भी इसी चौराहे पर साईकिल सवार दंपति अंधे मोड़ और यातायात की लचर व्यवस्था का शिकार होकर काल के गाल में समा गए है।
राजमार्ग का चड़रई चौराहा मार्ग दुर्घटना का हब बन गया है। रोज दुर्घटनाएं होती है और जिंदगी एक पल में खत्म हो जाती है। शनिवार को भी यहां बड़ा हादसा हुआ। जमुनापुर की ओर से आ रहे साईकिल सवार पति पत्नी जैसे ही राजमार्ग पर चढ़े कि ऊंचाहार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बेजुबान जानवर की मौत
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हिम्मत गढ़ी मजरे खजुरों के पास दुन्दगढ़ की नहर पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वृहस्पतिवार की सुबह 1 भैंस की मौत हो गई।भैंस हिम्मत गढ़ी गांव निवासी राजकुमार पुत्र श्रीपाल की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने भैंस को दुन्दगढ़ नहर मे चराने के लिए ले गए थे।राजकुमार अपनी भैंस के पीछे चल रहे थे।तभी राजकुमार ने देखा कि उनकी भैंस पानी पीने के लिए नहर में उतरी तभी हाईटेंशन तार भैंस के पैरों में फंस गया बिजली का झटका लगने से भैंस नहर में जा गिरी और उस बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई।भैंस के मौत के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों से काफी नाराज दिखे।ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब किसान के मवेशी की मौत हुई है जो काफी दुखद है।बताते चले की ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पहुंची डायल 112 व लेखपाल शिवेंद्र रावत ने मौके का निरीक्षण किया।
Read More »सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के समीप विगत रात्रि बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार हीरा लाल की पत्नी बांसों देवी निवासी समाई थाना एत्मादपुर आगरा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
Read More »