ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं, है ये कैसी ड़गर चलते है सब मगर कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं” इस गाने के बोल को समझे तो बहुत कुछ समझाता है हम इंसानों को।
सफ़र सिर्फ़ ट्रेन या बस में एक जगह से दूसरी जगह जाने का नाम नहीं। जन्म से लेकर मृत्यु तक उम्र काटकर पहुँचना भी एक सफ़र है। स्वाच्छोश्वास का आवागमन मुसाफ़िर जैसा ही है एक श्वास आती है, एक विदा लेती है। इस अविरत बहती क्रिया के सफ़र में देखने लायक और अनुभव करने लायक कई पड़ाव आते है। चुनौतियां, संघर्ष, सुख-दु:ख और सबसे बड़ा पड़ाव रिश्तों की चौसर।
उपराष्ट्रपति ने की खादी को राष्ट्रीय वस्त्र के रूप में अपनाने की अपील
खादी में नैतिकता और आध्यात्मिकता की आभा है – खादी में स्वदेश प्रेम और स्वदेश की भावना निहित है – एड किशन भावनानी
भारत में खादी का नाम अगर आया तो स्वाभाविक रूप से महात्मा गांधी का नाम जेहन में उभर पड़ता है। क्योंकि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में खादी का बहुत महत्व रहा है गांधीजी ने सन 1920 के दशक में गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी के प्रचार प्रसार पर बहुत जोर दिया था। खादी यह भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं खादी वस्त्र सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते हैं। इनके लिये बनने वाला सूत चरखे की सहायता से बनाया जाता है। खादी वस्त्रों की विशेषता है कि ये शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते हैं।…
आर्थिक तंगी, घरेलू कलह बनी आत्महत्या का कारण
कानपुर दक्षिण। आर्थिक तंगी से शुरू हुई घर की कलेश का खात्मा परिवार के मुखिया ने फॉसी लगाकर किया। गुजैनी निवासी राजशेखर दुबे अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटी नैन्सी17, बेटे सौरभ15 के साथ सुरेन्द्र गुप्ता के मकान में किराये पर करीब 10 साल से रह रहे थे।
राजशेखर दुबे दिहाड़ी मजदूरी करते थे। वही पत्नी लक्ष्मी भी एक फैक्ट्री में काम कर अपना व अपने बच्चों का पेट पालते थे। कुछ दिनों पहले लक्ष्मी की नौकरी छूट गई थी। वही राजशेखर को भी रोज काम नहीं मिल पा रहा था। जिससे घर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी वजह से पति पत्नी में रोज आपसी कलेश होने लगा। कल रात भी दोनो में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद राजशेखर ने अंदर के कमरे में जाकर देर रात फॉसी लगा ली। तड़के सुबह लक्ष्मी उठ कर जब अंदर गई तो राजशेखर को फंदे पर झूलता देख उसकी चीखे निकल गई। शोर सुन कर आस पास के लोग एकत्र हो गये। जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा।
ब्रहमाकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में सजाई गई झांकी
फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी। झांकी का उद्घाटन (युवा) व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सरिता दीदी एवं हेमोपेथिक डॉ आकांक्षा अग्रवाल ने किया।इस अवसर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे परमपिता परमात्मा शिव से सहज राजयोग की शिक्षा प्राप्त की एवं ईश्वरीय शक्ति से सम्पन्न हुए। तभी से सभी लोग उनका पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गुणगान करने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में मनुष्य ही देवी गुण धारण करने के बाद देवता कहलाते है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व निर्विवाद रूप से एक अत्यंत अध्यात्मिक था। वे जन्म से ही महान थे। महान दिव्य पुरूष श्रीकृष्ण का आगमन बहुत जल्द ही होगा। साथ ही सुख-शांति की बांसुरी बजेगी। जब धरती पर धर्मग्लानी होती है, पापाचार, अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है।
Read More »पुलिस ने जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को संपूर्ण माल सहित किया बरामद
चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा जहरखुरानी कर लूटे गये ट्रक को संपूर्ण माल सहित बरामद किया गया। ट्रक को लूटने वाले व माल को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले चार अभियुक्तों को दो पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण माल की कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि 30 अगस्त को वादी विशू सिंह शेखावत द्वारा सूचना दी गयी कि बालाजी गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में फर्नीचर का माल लादकर ड्राइवर धर्मवीर चला था। जिसके द्वारा सूचना दी गयी कि उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोग कंटेनर लूट ले गये है। सूचना पर कंटेनर मे लगे जीपीआरएस को चौक किया तो उसकी अन्तिम लोकेशन रैपुरा रोड थाना रामगढ क्षेत्र की आयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लूटे गये ट्रक की खोजबीन शुरू की तो देखा कि एक ट्रक अजय-विजय फैक्ट्री रैपुरा रोड पर एकान्त मे खड़ा है। जिसमे से कुछ लोग सामान उतारकर वही खड़ी दो पिकअप लोडर गाड़ियो में लाद रहे है। जिन्हे देखकर वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि यही मेरा ट्रक है। जिसे मंगलवार को ड्राइवर धर्मवीर से लूटा गया है और पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर वहां मौजूद चार लोगों को पकड़ कर लूटा गया ट्रक व मैक्स पिकअप को सम्पूर्ण माल सहित बरामद कर लिया। जिन्हे थाना पर लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तो से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक को पकड़े गये अभियुक्त समीर अन्सारी का भाई मुशीर अंसारी अपने दो अन्य साथियो के साथ लूटकर लाया है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना मे अन्य शामिल अभियुक्त पर भी कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में रहीश खां पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड गली नं. एक नगला बरी थाना रामगढ, समीर अन्सारी पुत्र शकील अंसारी निवासी मौहल्ला बगिया थाना दक्षिण, मोहर सिंह पुत्र यादराम कश्यप निवासी गंगारिसोर्ट के पास सत्य नगर थाना उत्तर, नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी मो. कबीर नगर गली नं. चार थाना उत्तर शामिल है। गिरफ्तार करने में हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़, उनि उमेश कुमार, उनि सचिन कुमार, का. नदीम, सन्तोष कुमार, लवजीत, अमित कुमार आदि शामिल रहे।
एन एच-2 पर ट्रैक्टर कार की भिडंत मे दर्जन घायल
शिकोहाबाद। मंगलवार को मथुरा से जनमाष्टमी पर्व मना कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भ रेट्रैक्टर मे एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं मे चीख पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां सभी घायलो का उपचार चल रहा है।
Read More »महापौर से कोटला रोड पर ऑटो स्टेंड बनाएं जाने की रखी मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगला करन सिंह बाजार समिति की एक बैठक राधास्वामी ज्वैलर्स के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, श्रीनिवास शर्मा उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लगातार कोटला चुंगी चौराहा पर ऑटो स्टैंड की मांग निरंतर की जा रही थी। लेकिन अभी तक ऑटो स्टेंड नही बनाया गया। उन्होंने महापौर से जल्द ही व्यापारियों की समस्या समाधान किये जाने की मांग की है। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर आयुक्त के साथ बैठकर ऑटो स्टैंड बनाने का कार्य शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में ऑटो स्टैंड की मांग पूरी होती देख व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से तालियां बजाकर महापौर का स्वागत किया।
Read More »सपा यूथ बिग्रेड ने निकाली जनजागरण साइकिल यात्रा
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जनजागरण साइकिल यात्रा निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगो को समाजबादी पार्टी के द्वारा जनता के हित में किय गये कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
सपा सरकार में जिले के विकास के लिये किये गये कार्यो को जनता के बीच पहुंचान के लिये साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली सौ शैया अस्पाताल से जैन मंदिर, क्लब चौराहा, कोटला चंुगी चौराहा, रैपुरा होते हुये सॉंती रोड झेड़ा झाल परियोजना, वाटर ट्रीटप्लान्ट पर पहुंचकर समापन हुआ। जनजागरण यत्रा के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को सपा सरकार में पूर्व संासद अक्षय यादव के द्वारा जनता के लिये किये गये जनकल्याणकारी विकास कार्याे सौ शैया अस्पताल, सरकारी ट्रामा सेंटर, मेडीकल कॉलेज, नगर निगम का दर्जा एवं गांवों में लोहिया व जनेश्वर मिश्र योजना के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यो एवं शहर को मीठा पानी देने के लिये जेडा झाल परियोना का लाना आदि योननाओं के बारे मे जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार ग्रसित क्षेत्र का किया निरीक्षण
घरों के अंदर जाकर स्वंय पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनों में जमा गंदा पानी को कराया खाली
फिरोजाबाद। शहर में बढते डेंगू मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम हेतु निरंतर दिए जा रहे हैं निर्देशों का भौतिक स्तर पर निरीक्षण करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के साथ मंगलवार को झलकारीबाई नगर, आनंद नगर, रैहना क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान खाली पडे प्लॉटों में गंदगी, जलभराव, नालियां क्षतिग्रस्त मिली, क्षेत्र के कुबेर विद्यापीट इंटर कॉलेज के बराबर वाली सम्पूर्ण गली में गंदगी व जलभराव मिला। जिसको जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर आयुक्त की टीम से पम्पसेट लगवाकर खडे होकर पानी निकासी करवाईं।
बुखार से बच्चों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों का जाना हाल, किया रक्तदान
फिरोजाबाद। मंगलवार को उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व मे कांग्रेस की छह सदस्यीय टीममेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं बच्चों की खून व प्लेट की कमी होने पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग से रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करने की बात कही।जनपद में इस समय डेंगू वायरल से हर कोई परेशान है। गली मौहल्लों के चिकित्सकों से लेकर अस्पताल तक हाउसफुल चल रहे है। मरीजों के बढ़ते दबाव से चिकित्सक भी परेशान है। डेंगू वायरल से हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मौत के बढ़ते आंकड़े को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चितिंत नजर आएं। उन्होंने सोमवार को सुहाग नगरी में पहुंच मेडिकल कॉलेज का दौराकर स्वास्थ्य सेवाओ की हकीकत जानी। साथ ही मरीजों के अलावा उनके परिजनों से बातचीत की।