फिरोजाबाद। युवा कांग्रेस की एक बैठक सिरसागंज के अरांव ब्लाक में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिले के प्रभारी अजय बाल्मीकि मौजूद रहे। जिसमें युवाओं को संगठन से जोड़ने का आवाहान किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज युवा कांग्रेस की तरफ जुड़ना चाह रहा है। सपा, बसपा या भाजपा हो इन सभी राजनीतिक दलों ने युवाओं के साथ केवल धोखा देने का काम किया है। आज युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर यादव, कल्लू अंसारी, कमलेश राजपूत, इमरान खान, जावेद कुरेशी आदि मौजूद रहे।
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर कराएं टीबी की जांच-सीडीओ
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को जनआधार कल्याण समिति द्वारा आर के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटला में एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने बताया कि टीबी के मुख्य लक्षण-2 हफ्ते से ज्यादा खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, बजन कम होना, सीने मे दर्द आदि लक्षण होने पर समय से जांच करवाये। जिला क्षयरोग अधिकारी आर. एस. अत्येन्द्र एवं जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने टीबी एवं निक्षय पोषण योजना से सम्बन्धित जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 180011 6666 तथा टीबी आरोग्य साथी एप के विषय में बताया। जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्लास्टिक पॉलीथिन को खाली बोतल में भरकर इकोब्रिक बनाने के लिए प्रेरित किया।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ब्रजप्रांत उपाध्यक्ष बने डा. एसपी लहरी
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के ब्रजप्रांत अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का गठन करते हुए डा.एसपी लहरी को ब्रजप्रांत का उपाध्यक्ष एवं सतीश चंद प्रजापति, रितेश नंदवंशी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया है। बुधवार को डा. एसनपी लहरी के आसफाबाद आवास पर राजनैतिक तथा सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा शुभकामनाएं देने हेतु तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नानक चंद अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, डा. राधेश्याम कुशवाहा, शिव मोहन श्रुति, आनंद अग्रवाल, केशव सिंह फौजी, विनोद पचौरी, अनिल भारद्वाज, उदय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अरविंद शर्मा, सतीश यादव आदि मौजूद रहे
Read More »कब तक कहर ढायेगा कारोना
कुछ लोग मानते हैं कि करोना की तीसरी लहर आ गई हैं।कुछ लोग कहते हैं आने वाली हैं।वैसे तो जितने लोगो का रासीकरण हो गया हैं और जितने संक्रमित हो के ठीक हो चुके हैं। उनको असर होने की संभावना कम है।तो बचे हुए लोगो को ही ज्यादा असर करेगा करोना।जो मुख्य रूप बच्चे ही हो सकते हैं। लेकिन एक और भी प्रमुख प्रश्न हैं।जो ठीक हो गए हैं उनके सामने भी कितने ही प्रश्न हैं। जो आर्थिक,सामाजिक और मानसिक मुख्य हैं। लॉकडाउन के समय से आज तक सभी व्यापारियों को कुछ न कुछ मुश्किल आई ही हैं। जैसे कारखानों में कारीगरों का घर वापसी,कच्चे माल की अलभ्यता, बिक्री नहीं हो पा रही है, क्योकि लोगो की खरीदशक्ति कम हो रही हैं, क्योंकि आमदनी कम हो गई हैं। कहां से व्यापारी देंगे इनको वेतन जब उनका ही काम नहीं चल पाया हैं।बहुत ही ऐसे ही प्रश्न हैं जो अभी अव्यक्त हैं। सामाजिक प्रश्न भी हैं, जिनके बड़े विवाह योग्य बच्चे हैं उनके रिश्तों के लिए योग्य जीवनसाथी ढूंढने के लिए करोना प्रोटोकॉल के साथ आना जाना मुश्किल हो गया था।तय की शादियों को अंजाम देना और बहु लाना या लड़की को विदा करना भी एक चुनौति बन गया था।इतनी चुनौतियों का सामना कर के अब थोड़ी परिस्थिति सामान्य हुई हैं। लेकिन अभी करोना का डर गया नहीं हैं। एक डर सा घर कर गया है करोना का जिससे मानसिक रूप से लोगो को कमजोर कर गया हैं।लोग आदमी की उपस्थिति से डर रहे हैं।कैसा समय आ गया हैं।कुछ लोग तो घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।मानसिक डर बैठ गया हैं कि ऐसा करने से खुद संक्रमित हो जायेगा, या कोई परिवार के सभ्यों को भी हो सकता हैं। संक्रमण,इसी डर में अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना रहें हैं।
Read More »लगातार हो रही बारिश में भर.भराकर गिरा गरीब का आशियाना,दंपत्ति सहित दो मवेशी की दबकर मौत
शिवली, कानपुर देहात । लगातार हो रही बारिश के चलते गरीब परिवार का कच्चा अशियाना गिर जाने से दंपत्ति सहित दो मवेशी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई । मकान गिरने की जानकारी होते ही ग्रामीण राहत बचाओ कार्य में जुट गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर शवो को बाहर निकाला । कुछ ही दी बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं दिए जाने की बात कही है। म्रतक दम्पति के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम अलिया पुर में लगातार हो रही बारिश के चलते गरीब परिवार का कच्चा अशियाना गिर जाने से दम्पति राकेश पुत्र चन्ना उम्र करीब 44 वर्ष व राम सखी पत्नी 42 वर्ष की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही। जब दम्पति एक सो रहे थे। दूसरे कमरे में दम्पत्ति के बच्चे सो रहे थे। जैसे ही दीवार गिरी, तो तेजी से आवाज आई। तो दम्पति के परिजनों से शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आई तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया।
Read More »वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना कुरारा पुलिस द्वारा मुअसं. 78/2021 धारा 498/304 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त चाँदबाबू पुत्र चुन्नू खां उर्फ अमीनुद्दीन निवासी मोहल्ला बाकरगंज कोतवाली फतेहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Read More »जुंआ खेलते 9 जुंआरी गिरफ्तार, 10.200 रूपये व 5 मोबाइल बरामद
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि हिस्ट्रीसीटर रुहिया यादव उर्फ चुन्नू वाद पुत्र सफ्फा यादव कस्बा सिसोलर व थाना सिसोलर के घर में जुंआ हो रहा है। इस सूचना पर थाना सिसोलर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर हिस्ट्रीसीटर रुहिया उर्फ चुन्नू वाद पुत्र सफ्पा यादव के घर के अंदर से 9 जुंआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से मालफड 3350 रूपयें व जामातलाशी 6850 रूपये कुल 10200 रूपये व 52 अदद ताश पत्ते व 5 अदद मोबाइल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसंण् 129/2021 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार हुये जुआरियों में भारत सिंह पुत्र कल्लू सिंह उम्र करीब 27 वर्ष पंकज पुत्र सुखबीर प्रजापति उम्र 45 वर्ष, राजकुमार पुत्र रामचरन वर्मा उम्र करीब 45 वर्ष, लाल बहादुर पुत्र हरिप्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष, राकेश पुत्र रामस्वरूप खंगार उम्र करीब 32 वर्ष, लाला तिवारी पुत्र चुनवद्दी तिवारी उम्र 38 वर्ष,गंगाराम पुत्र भिखारी कुशवाहा उम्र 65 वर्ष, रजित तिवारी पुत्र रामकिशन उम्र करीब 24 वर्ष, रूहिया उर्फ चुनुबाद पुत्र सफ्फा यादव उम्र करीब 60 वर्ष निवासीगण कस्बा सिसोलर थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर है
Read More »सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त व्यक्ति की पहचान मुबारक खा पुत्र इकबाल खां निवासी ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी। उपरोक्त अभियुक्त को थाना बिंवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर तथा 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद कारतूस 315 बोर जिंदा। बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरूद्व मुअसं. 164/2021 धारा 3/25 ए एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, मो. मोबीन शामिल रहे।
Read More »पुलिस अधीक्षक ने थाना सुमेरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा थाना सुमेरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लांकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क/कम्प्यूटर कक्ष/भूमि विवाद रजिस्टर/मालखाने आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रख.रखाव व थाने में लगे कैमरों व शस्त्रागार में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया व अभिलेखों को समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर की साफ.सफाई को देखा गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक सुमेरपुर व अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता से अच्छे से पेश आने व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
Read More »कार्यक्रम में कई विभागों व स्टेडियम के समस्त खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
हमीरपुर। उपक्रीड़ा अधिकारी हमीरपुर दिनेश कुमार ने बताया कि आज प्रदेश स्तरीय टोक्यों ओलम्पिक जागरूकता रिले का आयोजन टोक्यों ओलम्पिक 2020.21 में प्रतिभाग कर रहे है। भारतीय दल प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल जगत फांउण्डेशन द्वारा .उ.प्र. ओलम्पिक संघ उ.प्र. स्पेशल संध, उ.प्र. पैरा ओलम्पिक संघ इत्यादि के समर्थन एवं मार्ग दंर्शन में प्रदेश के 51 जनपद से होते हुये 3625 किमी की टोक्यों ओलम्पिक जागरूकता रिले उ.प्र. का देश स्तरीय आयोजन प्रस्तावित है।
Read More »