इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के बैनर तले पत्रकारों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के सम्बोधन में ज्ञापन दिया गया ।इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के इटावा जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण गौतम ने दो दर्जन पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से मुलाकात करके सौंपा ज्ञापन। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में प्रवीण गौतम ने कहा कि जिस तरह से दैनिक भास्कर व भारत समाचार के दफ्तरों व पत्रकारों के घर ईडी का छापा मारकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलने के प्रयास किया गया। यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है। जिस तरह से भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापा मारा गया उससे सरकार की नियत में खोट नजर आ रहा है । हम इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेल्फेयर एशोशियशन भारत के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारी आजादी हमसे न छीनी न जाये हमको स्वतंत्र रूप से अपनी पत्रकारिता करने दी जाए।
Read More »गांवों में वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा ग्रामीणों को जागरुक
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक में 54 ग्राम पंचायत है। जबकि ब्लाक रोहनिया में 26 ग्राम पंचायते है। जिसमें गांव.गांव कोविड.19 से बचाव के लिए टीका लगवाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सीएचसी के अधीक्षक डा.एम.के. शर्मा ने बताया कि गांव.गांव टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाने में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित की गई है। जो कि हर दिन क्षेत्र के अलग.अलग गांवों में जाकर आशा बहुओं के सहयोग से वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी बना रहे हैं और ग्रामीणों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं ।अब तक वैक्सीनेशन के लिए कई गांवों में प्रमुख रूप से पंचायत भवन में टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं जिनमें खुर्रमपुर,मनीरामपुर एवं अन्य गांव भी शामिल है। खुर्रम पुर ग्राम सभा में समाजसेवी विनय शुक्ला और बाबा ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करके अब तक लगभग सात सौ लोगों को कैंप में लाकर कोविशील्ड का टीका लगवा चुके हैं और आगे भी कैंप के जरिए चिकित्सा विभाग को अपनी भागीदारी दे रहे हैं।
Read More »क्षेत्र के अलग.अलग मार्ग दुर्घटना में एक महिला समेत तीन घायल
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र की पहली घटना खरौली मार्ग पर कंदरांवा चौराहे के निकट की है जहां रविवार की देर रात बाइक फिसलने से बाइक सवार पंकज कुमार 25 वर्ष पुत्र हरीलाल निवासी मानिकपुर कस्बा जनपद प्रतापगढ़ व सौरभ तिवारी 17 वर्ष पुत्र रामनिहोर तिवारी निवासी मुंडीपुर घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दूसरी घटना क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर मतीनगंज के निकट की है|
Read More »गांव के विकास में बाधा बने पूर्व प्रधान, खत्म नहीं हो रही है चुनावी रंजिश
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के आईमा जहनियाँ गांव में नाली निर्माण करा रहे प्रधान की पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों ने पिटाई कर दी। वहीं वहां पर घटना का वीडियो बना रहे मजदूर की भी पिटाई कर दी।पीड़ित ग्राम प्रधान ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।सोमवार को ग्राम प्रधान मनीष कुमार गांव मे सार्वजनिक नाली का निर्माण करा रहे थे।तभी गांव का एक पूर्व प्रधान मौके पर पहुंचा और नाली निर्माण बंद करवा दिया।प्रधान ने काम बंद कराने का कारण पूछा तो पूर्व प्रधान के साथियों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। प्रधान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र मिला है।जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।
दैवीय आपदा के शिकार पीड़ितों को भाजपा नेता ने दिया सहयोग राशि
तीन दिन पूर्व ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम समेत एक महिला की हुई थी मौत
रायबरेली । विधानसभा के रसूलपुर विकास खण्ड रोहनियां में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग वंदना जायसवाल,पुत्री अंशिका एवं पुत्र ऋषभ की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर भाजपा नेता अतुल सिंह ने पीड़ितजनों को आर्थिक सहायता दीएएवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।
Read More »खेत मजदूर यूनियन ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
मौदहा,हमीरपुर। खेत मजदूर यूनियन के नेताओं ने अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को सौंपा। भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेताओं नें एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में मांग की है कि मनरेगा योजना में सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन के रोजगार की गारण्टी दी जाये।
Read More »ट्यूबवेल लगवाने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत
हमीरपुर। खेत में नलकूप लगवाने हेतु लाईन खिंचवाने के लिए खम्भे गाड़ने में बाधा उत्पन्न करने और बिजली विभाग के कर्मचारियों को महिलाओं को आगे कर छेड़खानी और हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी के चलते खेत में नलकूप नहीं लग पाने को लेकर पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लरौंद निवासी प्रेम नारायण पुत्र राधेश्याम ने लक्ष्य बुण्देलखण्ड जन सेवा समिति एनजीओ के सहयोग एसडीएम को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खेतीहर भूमि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकदहा में है। जिसपर सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवाने के लिए उसने बिजली विभाग में निर्धारित शुल्क जमा किया था। इउसका निरीक्षण भी जेई राजू प्रसाद द्वारा करने के बाद ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी थी।और ट्यूबवेल तक बिजली पहुंचाने के लिए गांव के किशोरी यादव के खेत में खम्भे लगाये जाने हैं। जिसके लिए किशोरी यादव की स्वीकृति भी ली जा चुकी है।लेकिन गांव का रामस्वरूप वर्मा खम्भे गाड़ने में विरोध कर रहा है। जबकि खम्भे गाड़ने के स्थान के आसपास उसका कोई सम्बंध नहीं है।
Read More »सर्पदंश से युवक की हालत गंभीर
हमीरपुर। शौच के लिए जाते समय कस्बा मौदहा के एक युवक को सांप ने काट लिया। जिसे हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी अमर सिंह (30) पुत्र तुलसी राम को शौच के लिए जाते समय जहरीले सांप ने काट लिया।
Read More »टीन टूटने से गिरा युवक गंभीर रूप से घायल
हमीरपुर। अलग अलग दो स्थानों पर ऊंचाई से गिरकर दो लोग घायल हो गए| जिनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौदहा कस्बे के मराठीपुरा निवासी मानस कुमार (25) अपने पड़ोस में अपने रिश्तेदार की बारिश के चलते टीन सही कर रहा था तभी अचानक सीमेंटेड टीन टूट जाने के कारण वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया|
Read More »पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन देकर दी अनशन की चेतावनी
मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के कुछ मोसल्लों में पेयजल संकट को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा लोंगों ने कस्बे के पूर्वी हिस्से बाकी तलैयाएसूफी नगर एतकिया आदि में पेयजल संकट को लेकर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है और जल्द ही उक्त मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। वार्ड नं एक की सभासद दुर्गादेवी अनुरागी ने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों को पानी भरने के लिए अरतरा चौराहे के आसपास जाना पड़ता है जिससे रास्ते चलते लोग छींटाकशी और छेड़खानी करते हैं इसलिए उक्त मोहल्लों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।जबकि महिला जिलाध्यक्ष डा0 मंजू कुश्वाहा ने बताया कि हम इस सम्बंध में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं| लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है| लेकिन अगर शीध्र ही पेयजल समस्या सही नहीं होती है|
Read More »